Gunther: WWE SmackDown में इस हफ्ते रिकोशे (Ricochet) और न्यू डे (New Day) ने इम्पीरियम (Imperium) को हराया। इम्पीरियम ग्रुप को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) लीड कर रहे हैं।
मुकाबले से पहले रिकोशे और गुंथर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ था। न्यू डे ने भी रिंग में इस दौरान कदम रखा। उन्होंने गुंथर और इम्पीरियम का मजाक उड़ाया। गुंथर ने भी अपनी बात रखी और कहा कि रिकोशे के खिलाफ वो जीत हासिल करेंगे। साथ ही उन्होंने अपने आपको प्रोफेशनल रेसलर बताया।
बहुत बवाल इस सैगमेंट में देखने को मिला। दोनों ने अपनी जीत का दावा किया और कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया। गुंथर ने इसके बाद टेबल बाहर फेंका और रिकोशे ने चेयर को रिंग से बाहर किया। रिकोशे, न्यू डे और इम्पीरियम ने इसके बाद एक-दूसरे पर हमला किया।
6 मैन टैग टीम मैच इसके बाद देखने को मिला। इस मुकाबले में रिकोशे और न्यू डे ने शानदार जीत हासिल की। अगले हफ्ते गुंथर और रिकोशे के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इससे पहले गुंथर और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जरूर वो इस बात से निराश हुए होंगे।
WWE SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी को भी मिली हार
इस हफ्ते लिव मॉर्गन और टेगन नॉक्स का मुकाबला SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी और शेना बैज़लर के साथ हुआ था। राउजी और शेना को भी हार का सामना इस बार करना पड़ा। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस एपिसोड में 2 चैंपियंस को हार का सामना करना पड़ा।
अगले हफ्ते अब बहुत मजा आएगा। गुंथर और रिकोशे के बीच एक अच्छा चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन भी दखलअंदाजी कर सकते हैं। उनकी भी राइवलरी इस समय गुंथर के साथ चल रही है। ऐसा लग रहा है कि WWE द्वारा अब रिकोशे को पुश मिल रहा है। इस लिहाज से देखा जाए तो अगले हफ्ते वो नए चैंपियन भी बन सकते हैं। अब देखना होगा कि WWE ने आगे के लिए क्या प्लान तैयार किया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।