54 दिन से WWE रिंग से गायब फेमस रेसलर ने कंपनी छोड़ने की पुष्टि कर चौंंकाया, सोशल मीडिया के जरिए हुआ बड़ा खुलासा

Pankaj
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई

Lacey Evans: WWE SmackDown का एक मौजूदा सुपरस्टार जल्द ही कंपनी छोड़ सकता है। लेसी एवंस (Lacey Evans) के हालिया सोशल मीडिया अपडेट के अनुसार वह अब कुछ घंटों में उस रिंग नाम से नहीं जानी जाएंगी।

33 वर्षीय स्टार ने कल अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल को अपने असली नाम में बदल लिया, इस चीज ने ध्यान आकर्षित किया। इसके परिणामस्वरूप दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में उनके फ्यूचर को लेकर कई अटकलें लगने लगीं। उन्होंने ट्विटर पर अफवाहों पर प्रतिक्रिया भी व्यक्त की।

लेसी एवंस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फैंस को सूचित किया कि 16 अगस्त से उन्हें उनके इन-रिंग उपनाम के बजाय उनके असली नाम "मैसी एस्ट्रेला" के रूप में संबोधित करना चाहिए। इसका मतलब यह हो सकता है कि जब घड़ी में 12 बजेंगे, तो उन्हें रेसलिंग के महारथी में शामिल नहीं किया जाएगा। ये पूरा मामला देखकर लग रहा है कि अब वो WWE से शायद चलीं गई है।

SmackDown स्टार ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर बायोस में भी बदलाव किया। पहले उन्हें WWE सुपरस्टार लेसी एवंस के नाम से जाना जाता था। जब ट्विटर पर एक फैन ने उन्हें उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद देते हुए एक संदेश भेजा, तो उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए जवाब दिया।

लेसी एवंस ने दिया जवाब
लेसी एवंस ने दिया जवाब

लेसी एवंस ने साल 2019 में द सैसी सदर्न बेले के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया। उन्होंने उस साल के Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट के मेन इवेंट में भाग लिया। उन्होंने बैरन कॉर्बिन के साथ मिलकर यूनिवर्सल और Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मिश्रित टैग टीम विनर टेक्स ऑल मैच में सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच का सामना किया। हालांकि बैरन और लेसी को हार का सामना करना पड़ा था।

WWE रिंग में लेसी एवंस का अंतिम मैच कब हुआ था?

एवंस के गिमिक में कई बार बदलाव किया गया। जब ट्रिपल एच ने पदभार संभाला तो भी एक अलग अंदाज में वो नज़र आईं। हालांकि किसी भी चीज में अभी तक उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। उनका आखिरी टेलीविजन मैच ब्लू ब्रांड के 23 जून के एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ था, जिसमें वह हार गईं थी।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now