सीएम पंक काफी ज्यादा प्रसिद्ध रेसलर रहे हैं। पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन ने 2006 में कंपनी के ECW ब्रांड में कदम रखा था और इसके बाद 2008 में वह मेन रोस्टर (रॉ और स्मैकडाउन) में आ गए थे। अपने WWE करियर के दौरान उन्होंने कई सारे मौकों पर चैंपियनशिप जीती थी। 2014 में कंपनी छोड़ने के बाद पंक ने MMA और फिल्मों में कदम रखा लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। WWE से जाने के बाद ही उन्होंने प्रो-रेसलिंग को अलविदा कह दिया था और बताया था कि वह कभी भी रिंग में नहीं उतरने वाले हैं। हाल ही में 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' ने वापसी के संकेत दिए थे लेकिन उनका रिटर्न नहीं हुआ।ये भी पढ़ें:- स्टोन कोल्ड की वापसी और धमाकेदार मेन इवेंट के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएंकुछ समय पहले ही WWE के 205 लाइव ब्रांड में काम करने वाले सुपरस्टार माइक कनेलिस ने सीएम पंक के साथ रिंग में उतरने की इच्छा जताई है। दरअसल पूर्व X डिवीज़न चैंपियन को कंपनी द्वारा अच्छी बुकिंग नहीं मिल रही थी।I want to wrestle @CMPunk— Mike Kanellis (@RealMikeBennett) September 10, 2019इस वजह से लग रहा था कि वह थोड़े समय बाद WWE से जाने वाले हैं क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला था लेकिन उन्होंने नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया। इसके अलावा सीएम पंक ने कुछ समय पहले बताया था कि अगर WWE उनके पास आता है तो वह वापसी के लिए तैयार है लेकिन वह विंस के पास नहीं जाने वाले। माइक कनेलिस ने तो अपनी इच्छा जाहिर कर दी है लेकिन अब देखना होगा कि सीएम पंक किस प्रकार से 2 बार के 24/7 चैंपियन को जवाब देते हैं। इसके अलावा यह भी पता चल जाएगा कि WWE कनेलिस पर इस ट्वीट की वजह से कार्रवाई करता है या नहीं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं