Jordynne Grace Vows to Becoming WWE NXT Women's Champion: WWE NXT के एपिसोड में जॉर्डिन ग्रेस (Jordynne Grace) की चौंकाने वाली अपीयरेंस देखने को मिली। TNA Wrestling का हिस्सा होते हुए भी ग्रेस NXT में नज़र आईं। वो अब NXT के अगले इवेंट में लड़ती हुई भी नज़र आएंगी।
ऐवा रैन ने बताया था कि वो NXT Battleground में रॉक्सेन परेज़ के लिए खास विरोधी लेकर आएंगी। NXT के हालिया एपिसोड में ऐवा ने मौजूदा TNA नॉकआउट्स चैंपियन जॉर्डिन ग्रेस को परेज़ की अगली विरोधी के रूप में इंट्रोड्यूस किया। इसी बीच ग्रेस ने NXT स्टार को हराकर डबल चैंपियन बनने का दावा ठोका था।
थोड़े समय पहले जॉर्डिन ग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा फैंस का ध्यान खींचा। उन्होंने NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ को धमकी दी और उन्हें हराकर NXT विमेंस चैंपियन बनने का दावा किया। उन्होंने इसी बीच TNA में अपने मैच से जुड़ी एक क्लिप भी पोस्ट की। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा,
"10 दिन के बाद मैं NXT विमेंस चैंपियन बनने वाली हूं।"
आप नीचे TNA की चैंपियन जॉर्डिन ग्रेस की यह सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:
Shawn Michaels ने WWE-TNA की पार्टनरशिप को लेकर दिया बड़ा बयान
शॉन माइकल्स इस समय NXT के हेड हैं और सारे बुकिंग निर्णय वो ही लेते हैं। उन्होंने थोड़े समय पहले एड्रियन हर्नांडेज़ को इंटरव्यू दिया था। इसी बीच उन्होंने जॉर्डिन ग्रेस की अपीयरेंस को लेकर बात की। उन्होंने WWE NXT और TNA की पार्टनरशिप पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि यह चीज़ टॉप मैनेजमेंट देखता है। उन्होंने कहा,
"सभी यह चीज़ें इंटरनल तौर पर काम कर रही हैं। मुझे लोगों के साथ हमेशा ही ईमानदार रहना पड़ता है। मेरे ऊपर कई लोग हैं, जिन्हें मैं वो फैसले लेने के लिए छोड़ देता हूं। हमने जो हाल ही में किया, मैं ऐसा कुछ करने में आनंदित होता हूं। हमारे पास सही मायने में बड़ा सरप्राइज लाने का मौका था और यह असल में WWE के खास 'Oh my God' मोमेंट्स में से एक था। हम उन्हें (जॉर्डिन ग्रेस) Battleground और अगले हफ्ते के लिए लाकर खुश हैं।"
आप नीचे शॉन माइकल्स से जुड़ा यह इंटरव्यू देख सकते हैं: