Brock Lesnar: WWE को हाल ही में एंडेवर कंपनी ने खरीद लिया है। कुछ साल पहले इस कंपनी ने UFC को भी खरीदा था। खैर UFC फाइटर गिलबर्ट बर्न्स (Gilbert Burns) ने अब इस चीज पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर पर निशाना साधा है। बर्न्स ने कहा कि वो ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के मुंह पर थप्पड़ मारना चाहते हैं।
साल 2008 में ब्रॉक लैसनर ने MMA ज्वाइन किया था। अपनी तीसरी फाइट में उन्होंने हैवीवेट टाइटल जीत लिया था। साल 2016 में उनकी अंतिम फाइट मार्क हंट के साथ हुई थी। हाल ही में खबर सामने आई कि UFC और WWE अब साथ में काम करते हुए दिखाई देंगे। UFC 287 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिलबर्ट बर्न्स ने बड़ा बयान देते हुए कहा,
मुझे लगता है कि दोनों बड़ी कंपनियां हैं। दोनों के साथ आने से फायदा होगा। मार्केट में वेल्यू बढ़ जाएगी। मुझे लगता है कि WWE से UFC को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। मेरे पास ब्रॉक लैसनर के मुंह पर थप्पड़ मारने का अच्छा मौका होगा। मेरी कभी लैसनर से मुलाकात नहीं हुई। मैं उन्हें थप्पड़ मारना चाहता हूं क्योंकि वो डेनियल कॉर्मियर को उस तरह से धक्का नहीं दे सकते थे जब वह ऑक्टागन में उनके रास्ते पर आए थे। मैं उनके मुंह पर मारना चाहता हूं।
WWE में शुरू होगी ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स की राइवलरी
WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर ने बड़ा मैच लड़ा था। ओमोस के साथ उनका सिंगल्स मुकाबला हुआ था। इस मैच में लैसनर ने जीत हासिल की थी। अब ऐसा लग रहा है कि ब्रॉक की राइवलरी कोडी रोड्स के साथ शुरू होगी। इस हफ्ते Raw के एपिसोड में लैसनर ने अचानक कोडी के ऊपर अटैक कर दिया था। ये देखकर सभी हैरान रह गए थे। मेन इवेंट में ब्रॉक और कोडी का मैच रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के साथ तय किया गया था। ये मुकाबला भी नहीं हो पाया। अब देखना होगा कि ब्रॉक और कोडी की राइवलरी आगे किस अंदाज में बढ़ेगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।