Austin Theory: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने पिछले कुछ सालों में कई WWE सुपरस्टार्स का बुरा हाल किया। हाल ही में एक सुपरस्टार जिसे लगातार द बीस्ट के गुस्से का सामना करना पड़ा, वो ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) है।
नवंबर 2022 के बाद से ऑस्टिन थ्योरी का यूएस चैंपियनशिप रन अच्छा चल रहा है। इसके बाद से लैसनर ने उनके ऊपर कई बार हमला किया है। Raw में भी लैसनर ने बॉबी लैश्ले और थ्योरी के बीच हुए मैच में एंट्री की थी। लैसनर ने दोनों के ऊपर हमला किया था।
थ्योरी के चैंपियन बनने से पहले भी, वो और ब्रॉक लैसनर कई बार रिंग में मिले। सऊदी अरब में Elimination Chamber के अंदर लैसनर ने थ्योरी का बुरा हाल कर दिया था। WWE को दिए गए एक इंटरव्यू में थ्योरी ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को लेकर कहा,
अजीब बात ये है कि मैं एक ब्रीफकेस लेकर चलता हूं जो बहुत खराब हो गया था। दुखद बात ये थी कि उनमें से बहुत सारे डेंट ब्रॉक लैसनर के थे जो मुझे बुरी तरह से घायल कर रहे थे।
ऑस्टिन थ्योरी और ब्रॉक लैसनर के बीच पिछले साल मैडिसन स्क्वायर गार्डन में भी सिंगल्स मैच हुआ था। WrestleMania 38 के बिल्डअप के तहत इस मैच को प्लान किया गया था। द बीस्ट ने थ्योरी का बुरा हाल कर दिया था।
WWE रिंग में ब्रॉक लैसनर की वापसी कब होगी?
वैसे ऑस्टिन थ्योरी कई बार कह चुके हैं कि वो WWE टीवी पर ब्रॉक लैसनर के साथ सिंगल्स मैच लड़ना चाहते हैं। थ्योरी को फ्यूचर में ये मौका मिल सकता है। WrestleMania 39 में ऑस्टिन ने जॉन सीना के साथ ड्रीम मैच लड़ा था। इतने बड़े स्टेज में उन्होंने यूएस चैंपियनशिप मैच में सीना को हराया था। WWE Night of Champions में कोडी रोड्स के साथ मैच के बाद लैसनर अभी तक टीवी पर नज़र नहीं आए। जुलाई के पहले सप्ताह में उनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। कोडी के साथ ही शायद उनकी राइवलरी आगे बढ़ेगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।