"मुझे मौका मिला तो जरूर ऐसा करूंगा" - मौजूदा चैंपियन ने WWE WrestleMania 40 को मेन इवेंट करके इतिहास रचने की संभावना पर दिया बयान

wwe wrestlemania 40 main event gunther
WrestleMania को लेकर मौजूदा चैंपियन का बड़ा बयान

WWE: गुंथर (Gunther) ने पिछले साल WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और कुछ समय बाद ही आईसी चैंपियन बने। उनका टाइटल रन अब 400 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है और उन्होंने अपने वादे के अनुसार आईसी टाइटल की लिगेसी को पुनर्स्थापित करने में अहम योगदान दिया है। अब द रिंग जनरल ने रेसलमेनिया (WrestleMania 40) को मेन इवेंट करने के विषय पर बात की है।

स्टीव फॉल को दिए इंटरव्यू में गुंथर ने WrestleMania 40 को हेडलाइन करने पर चर्चा की और कहा:

"इस बारे में कौन क्या कह सकता है? अगर मुझे आईसी चैंपियन रहते Royal Rumble मैच में परफॉर्म करने का मौका मिला तो मुझे जरूर WrestleMania को हेडलाइन करने का मौका मिल सकता है। मुझे जीत के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जाएगा, जो मुझे WrestleMania 40 के मेन इवेंट तक ले जाएगा।"

youtube-cover

गुंथर सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन बने रहने के मामले में इतिहास रचने के बहुत करीब आते जा रहे हैं। वो कुछ ही हफ्तों में द हॉन्की टॉन्क मैन के 454 दिनों तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

WWE Raw में अपने आईसी टाइटल को डिफेंड करेंगे Gunther

द इम्पीरियम को इसी साल Raw में ड्राफ्ट किया गया था। उसके बाद गुंथर कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ फिउड का हिस्सा बन चुके हैं, जिनमें शेमस, मैट रिडल और ड्रू मैकइंटायर भी शामिल रहे। द रिंग जनरल ने Money in the Bank 2023 में मैट रिडल के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड किया था।

उसी इवेंट में ड्रू मैकइंटायर ने गुंथर के अगले चैलेंजर के रूप में वापसी की। उनकी भिड़ंत WWE SummerSlam 2023 में हुई, लेकिन द स्कॉटिश वॉरियर चैंपियन बनने में नाकाम रहे थे। आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले चैड गेबल, आईसी चैंपियनशिप के नंबर-1 कंटेंडर बने थे। अब अगले हफ्ते Raw के लिए ऐलान किया गया है कि गेबल आईसी टाइटल के लिए गुंथर को चैलेंज करेंगे।

youtube-cover

पूर्व ओलंपिक स्टार को इस स्टोरीलाइन में काफी मजबूत दिखाया गया है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो द रिंग जनरल के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत कर पाएंगे या फिर गुंथर अपने शानदार सफर को जारी रखेंगे।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications