Gunther: WWE SummerSlam 2023 में गुंथर (Gunther) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए शानदार मुकाबला हुआ। इस मैच में दोनों ने जीत हासिल करने के लिए सभी हदें पार की। अंत में गुंंथर ने जबरदस्त जीत हासिल कर अपने टाइटल को रिटेन किया।
गुंथर ने इस मैच में शुरूआत से ही अपना दबदबा। कुछ अच्छे मूव्स लगाकर मैकइंटायर को अपनी ताकत दिखाई। हालांकि कुछ देर बाद ड्रू ने भी मोमेंटम पकड़ लिया और गुंथर को जवाब दिया। दोनों ने रिंग के बाहर भी एक्शन दिखाया। गुंथर ने मैकइंटायर को रिंग पोस्ट पर मारा और फिर स्टील स्टेप्स पर पटक दिया था।
रिंग के अंदर मैकइंटायर ने गुंथर को अपनी ताकत दिया। ड्रू ने शानदार डीडीटी लगाकर गुंथर को पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। ड्रू ने इस दौरान दो बार क्लेमोर किक लगाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। गुंथर ने इसके बाद दो खतरनाक फिनिशर लगाकर ड्रू को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया।
दोनों सुपरस्टार्स ने लगातार एक दूसरे पर चॉप्स लगाए, इस दौरान ड्रू ने जबदस्त क्लेमोर किक मारकर गुंथर को पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। यह देखकर सभी चौंक गए थे। मैच के अंत में गुंथर ने बहुत तेजी दिखाई। गुंथर ने ड्रू को टॉप रोप्स पर फेंका और फिर शानदार स्पलैश लगाया। इसके बाद पावरबॉम्ब हिट कर मैकइंटायर को पिन करते हुए मैच में जीत हासिल कर ली।
WWE में गुंथर का शानदार टाइटल रन जारी
गुंथर को इंटरकॉन्टिनेंटल कॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में 421 दिन हो गए हैं। अभी तक कोई भी उनके टाइटल रन का अंत नहीं कर पाया। कई दिग्गजों को वो हरा चुके हैं। इस बार लग रहा था कि ये काम मैकइंटायर करेंगे लेकिन उन्हें भी नाकामी मिली। मेन रोस्टर में आने के बाद से ही गुंथर चैंपियन के रूप में अजेय रहे हैं। कंपनी ने अब ये साफ कर दिया है कि गुंंथर का टाइटल रन और लंबा चलेगा। अब देखना होगा कि WWE रिंग में उनका अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा। साथ ही ये भी देखना होगा कि कंपनी ने मैकइंटायर के लिए क्या प्लान बनाया होगा। बहुत जल्द इसका पता चल जाएगा।