WWE: गुंथर (Gunther) ने जून 2022 में रिकोशे (Ricochet) को हराकर WWE आईसी चैंपियनशिप जीती थी और वो तभी से एक डॉमिनेंट चैंपियन बने हुए हैं। द रिंग जनरल ने पिछले महीने कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) को हराकर अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। वहीं अगले हफ्ते WWE रॉ (Raw) में उन्हें जे उसो (Jey Uso) के खिलाफ टाइटल को डिफेंड करना है, लेकिन इस धमाकेदार मैच से पूर्व उन्होंने अपने अगले प्रतिद्वंदी पर तंज कसा है।
रेड ब्रांड में पिछले हफ्ते द इम्पीरियम का सामना जे उसो और द न्यू डे की टीम से हुआ, जिसमें एक मौके पर जे उसो ने गुंथर को स्पीयर लगाने की कोशिश की लेकिन आईसी चैंपियन ने उसे काउंटर कर दिया था। गुंथर ने सोशल मीडिया पर उसी वीडियो क्लिप को शेयर किया, जिसके साथ
उन्होंने कैप्शन में लिखा:
"स्पीयर की डिफेंस तकनीक: प्रतिद्वंदी को पकड़िए, नीचे की ओर झुक कर घूमते हुए अटैक कीजिए।"
WWE Raw सुपरस्टार ने दी Gunther को चेतावनी
गुंथर ने 600 दिनों से भी ज्यादा समय से चले आ रहे टाइटल रन के दौरान काफी संख्या में रेसलर्स को हराया है, जिनमें से एक नाम ब्रॉन्सन रीड का भी रहा। द रिंग जनरल ने हैवीवेट रेसलर रीड को पिछले साल अक्टूबर में हराया था, लेकिन हाल ही में उन्होंने दोबारा आईसी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने की इच्छा जताई थी।
Sportskeeda को दिए एक इंटरव्यू में ब्रॉन्सन रीड ने कहा कि वो गुंथर को दोबारा आईसी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहते हैं। उन्होंने कहा:
"मैं कई सुपरस्टार्स का सामना करना चाहता हूं, जिनमें से सैथ रॉलिंस भी एक हैं। दुर्भाग्यवश वो इस समय चोटिल हैं, इसलिए उनके साथ मैच अभी संभव नहीं है। गुंथर अब भी आईसी चैंपियन बने हुए हैं, जिनके साथ मैं पुरानी हार का हिसाब बराबर करना चाहता हूं। Elimination Chamber 2024 की बात करूं तो ये इवेंट मेरे देश ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है, जिसका हिस्सा बनने पर मुझे बहुत अच्छा महसूस होता।"
आपको याद दिला दें कि ब्रॉन्सन रीड को Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिला था, लेकिन उन्हें बॉबी लैश्ले के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई फैंस से माफी भी मांगी थी।