Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने WWE समेत दुनिया के कई अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशंस में काम करते हुए खूब सफलता हासिल की है। लैसनर ने हाल ही में सऊदी अरब में हुए इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को मात दी थी। वहीं अब गुंथर (Gunther) ने यूनाइटेड किंगडम में द बीस्ट के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई है।
दोनों स्टार्स का पहली बार कन्फ्रंटेशन 2023 मेंस Royal Rumble मैच में हुआ। अब My Love Letter to Wrestling पॉडकास्ट पर मौजूदा आईसी चैंपियन ने Brock Lesnar के साथ मैच की इच्छा जताते हुए कहा:
"मुझे नहीं लगता कि मेरा उनके साथ कोई एक्शन सैगमेंट करवाने की जरूरत थी। क्राउड से अच्छा रिएक्शन पाने के लिए मेरा उनके साथ कन्फ्रंटेशन ही काफी था। इंटरनेट पर लोग इस मोमेंट को लेकर बहुत उत्साहित थे, लेकिन ऑनलाइन आने वाली प्रतिक्रियाओं का उस लम्हे पर कोई असर नहीं पड़ता। मैं मानता हूं कि अमेरिका की तुलना में इंग्लैंड के लोग कम्पटीशन को बेहतर तरीके से समझते हैं। वो मैच को एक असली कम्पटीशन समझते हैं और उसे अपनी भावनाओं से जोड़कर रिएक्शन देते हैं।"
WWE आईसी चैंपियन Gunther ने बताया कि क्या Triple H यूनाइटेड किंगडम में Brock Lesnar को मैच के लिए बुक करेंगे?
पिछले साल ट्रिपल एच को यूनाइटेड किंगडम में प्रीमियम लाइव इवेंट करवाने का मौका मिला। उस इवेंट का फोकस शेमस vs गुंथर आईसी चैंपियनशिप मैच पर रहा था। अब WWE, Money in the Bank 2023 का आयोजन लंदन में करवाने जा रही है। उसी पॉडकास्ट पर गुंथर से पूछा गया कि क्या ट्रिपल एच कभी यूके में उनका Brock Lesnar के साथ मैच बुक करेंगे।
द रिंग जनरल ने जवाब देते हुए कहा:
"मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा, लेकिन कौन जानता है कि क्या होगा। यहां Clash at the Castle इवेंट बहुत धमाकेदार रहा और अब Money in the Bank के लिए तैयार हैं। मुझे उम्मीद है कि आगे भी यूरोप ऐसे ही बड़े इवेंट्स को होस्ट करने का काम करता रहेगा। क्राउड रिएक्शन अच्छा है और हमें ऐसे मौकों का बार-बार फायदा उठाना होगा।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।