Gunther: रोड टू WrestleMania के बीच में WWE का एक अहम इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) होगा। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) इस प्रीमियम लाइव इवेंट में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे। आपको बता दें गुंथर 870 दिनों तक NXT UK चैंपियन बने रहे थे, जो इस टाइटल के इतिहास में सबसे लंबा टाइटल रन है।
मौजूदा WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया
Elimination Chamber में होने वाले मैच कुछ अलग तरह के होते हैं। चैंबर के अंदर छह सुपरस्टार्स रहते हैं। पहले दो रेसलर मैच की शुरूआत करते हैं और इसके तीन या चार मिनट बाद अगला रेसलर एंट्री करता है। अगले साल 18 जनवरी को कनाडा में इस शो का आयोजन होगा। Xero News ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गुंथर अपनी चैंपियनशिप यहां डिफेंड करेंगे।
पहली बार Elimination Chamber मैच का आयोजन Survivor Series 2002 में हुआ था। गुंथर का चैंपियनशिप रन इस समय शानदार चल रहा हैं। मेन रोस्टर में एंट्री के बाद कंपनी ने उन्हें अच्छा पुश दिया। लगातार उन्होंने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। हाल ही में उन्होंने रिकोशे को हराकर अपनी चैंपियनशिप रिटेन की थी।
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WrestleMania 39 में गुंथर का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो फैंस को बहुत मजा आएगा। गुंथर का करियर भी इसके बाद खास अंदाज में आगे बढ़ सकता है। लैसनर ने पिछले महीने Crown Jewel में बॉबी लैश्ले के साथ मैच लड़ा था। इसके बाद वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए। WrestleMania 39 में अगर गुंथर का मुकाबला लैसनर के साथ होगा तो फिर ये इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नहीं होगा। ब्रॉक इस मैच के लिए शायद तैयार नहीं होंगे। खैर इससे पहले गुंथर अपनी चैंपियनशिप को कई बार डिफेंड करेंगे।
Elimination Chamber में होने वाले मैचों को लेकर अभी तक कोई खास खबर सामने नहीं आई है। बहुत जल्द इस बारे में अपडेट दिया जाएगा। WWE का अगला बड़ा इवेंट Royal Rumble अगले साल जनवरी में होगा। इसके बाद ही Elimination Chamber में होने वाले मैचों का ऐलान किया जा सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।