"यह दिल तोड़ने वाली चीज़ है"- WWE के मौजूदा चैंपियन के निजी जीवन में हुई हैरान करने वाली घटना, जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे

WWE सुपरस्टार पर टूटा दुखों का पहाड़ (Photos: जॉनी गार्गानो X और WWE.com)
WWE सुपरस्टार पर टूटा दुखों का पहाड़ (Photos: जॉनी गार्गानो X और WWE.com)

Johnny Gargano Shares Tragic News: WWE सुपरस्टार जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) ने एक बेहद दुखद जानकारी साझा की। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर साझा की है, उसको देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। उनके निजी जीवन से जुड़ी हैरान करने वाली घटना सामने आई है।

Ad

मौजूदा WWE टैग टीम चैंपियन जॉनी गार्गानो क्लीवलैंड से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिता का वहां पर एक रेस्टोरेंट है। जॉनी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनके पिता की इसी जगह को कल आग ने अपने चंगुल में जकड़ लिया। उन्होंने इस बात के लिए शुक्रिया कहा कि उनके पिता उस समय मौजूद नहीं थे। जॉनी ने चौंकाने वाली जानकारी देते हुए लिखा,

"मुझे लगा कि मैं इस चीज को लेकर बात करूं, क्योंकि लोगों को मालूम पड़ रहा है। मैं जानता हूं कि कई रेसलिंग फैंस क्लीवलैंड में होने वाले SummerSlam 2024 के दौरान मेरे पिता के रेस्टोरेंट में जाने का मन बना रहे थे। वहां पिछली रात एक आग लग गई थी और मेरे पिता के रेस्टोरेंट को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है। मैं शुक्र मनाता हूं कि मेरे पिता वहां पर नहीं थे और वह ठीक हैं। वह 82 साल के हैं और यह उनके जीवन भर का काम है। वह पिछले 50 सालों से हर दिन उसी बिल्डिंग में काम करते रहे हैं। मैं एक तरह से वहीं बड़ा हुआ हूं और अब सब खत्म हो गया है। यह मेरे परिवार के लिए बेहद दिल तोड़ने वाला है।"

आप उनकी सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

Ad

WWE SummerSlam 2024 में एक समय पर टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ना चाहते थे जॉनी गार्गानो

DC101 के साथ बात करते हुए एक बार जॉनी गार्गानो ने बताया कि द मिज़, लोगन पॉल और वह क्लीवलेंड से हैं। उन्होंने इसी बातचीत के दौरान यह बताया कि वह अपने होम क्राउड के सामने परफॉर्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

"अगर सितारे साथ आते हैं तो मैं और टॉमैसो चैम्पा SummerSlam 2024 में एक टैग टीम टाइटल मैच लड़ना चाहेंगे। मैं इसको कायनात में कहना चाहूंगा। क्लीवलैंड ब्राउंस स्टेडियम में होने वाले WWE SummerSlam 2024 में एक टाइटल मैच होना और उसके वातावरण को मैं सिर्फ सोच ही सकता हूं कि फैंस वहां कैसे होंगे। यह ऐसी चीज होगी जिसको मैं लंबे समय तक याद रखूंगा और उसके परिणाम के बारे में तो क्या ही कहूं, अगर हम वैसा कर सके जैसा हम चाहते हैं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications