WWE: WWE Raw में इस हफ्ते ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को लो-ब्लो लगाने के बाद जीत दर्ज की और अपने यूएस टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। दोनों सुपरस्टार्स का मैच जबरदस्त एक्शन से भरपूर रहा, लेकिन सफल टाइटल डिफेंस के बाद थ्योरी ने अब पूरे लॉकर रूम को चेतावनी दी है।इवेंट के बाद कैथी कैली को दिए एक बैकस्टेज इंटरव्यू में WWE यूएस चैंपियन ने सबको चेतावनी देते हुए कहा:"सैथ रॉलिंस अब बीती बात हो चले हैं और क्या आप जानते हैं कि उनकी यूएस चैंपियनशिप अब कहां है। वो अब मेरे पास है और मैं चैंपियन हूं। मुझे जो भी रेसलर चुनौती देना चाहे, उनके लिए मैं पहले भी कह चुका हूं और एक बार फिर कहूंगा कि उन्हें हार के अलावा कुछ नसीब नहीं होगा। मेरा टॉप पर पहुंचना निश्चित है।"WWE@WWEEXCLUSIVE: #USChampion @_Theory1 is the NOW on #WWERaw! Who got next?!744111EXCLUSIVE: #USChampion @_Theory1 is the NOW on #WWERaw! Who got next?! https://t.co/VdltA7VFsuWWE Raw में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच में सैथ रॉलिंस चोटिल हुएRaw में हुए WWE यूएस चैंपियनशिप मैच में पावरबॉम्ब लगाने की कोशिश के दौरान साफ देखा जा सकता था कि सैथ रॉलिंस का घुटना मुड़ गया था। इसके बावजूद उन्होंने फाइटिंग जारी रखी और परिणाम आने तक चोट को सैल करते रहे, लेकिन मैच के बाद उन्हें ऑफिशियल्स की मदद से बैकस्टेज ले जाया गया था।YoBoy352@YoBoy353it does appear that Seth Rollins might be injured. seen limping here and ref threw up the X earlier. hopefully nothing too serious. #MondayNightRAW7017it does appear that Seth Rollins might be injured. seen limping here and ref threw up the X earlier. hopefully nothing too serious. 🙏🙏 #MondayNightRAW https://t.co/16VfQTaEAHआपको याद दिला दें कि Survivor Series WarGames में ऑस्टिन थ्योरी और बॉबी लैश्ले ने सैथ रॉलिंस को यूएस टाइटल के लिए चैलेंज किया था, जहां जीत दर्ज कर थ्योरी नए चैंपियन बने। अब 2023 Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट पास आ रहा है और देखना दिलचस्प होगा कि थ्योरी का अगला चैलेंजर कौन बनता है।दूसरी ओर ये खबरें भी बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं कि थ्योरी WrestleMania 39 में जॉन सीना के संभावित प्रतिद्वंदियों में से एक हैं। अगर इस तरह के कोई प्लान तैयार किए गए हैं तो ये भी देखने योग्य बात होगी कि थ्योरी को आने वाले महीनों में किस तरीके से बुक किया जाता है। वहीं उम्मीद होगी कि रॉलिंस भी जल्द से जल्द ठीक होकर WrestleMania सीजन को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाएंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।