WWE: लोगन पॉल (Logan Paul) धीरे-धीरे WWE के सबसे चर्चित सुपरस्टार्स में से एक बनते जा रहे हैं और ट्रिपल एच (Triple H) समेत कई बड़े ऑफिशियल्स उनके काम के फैन बन चुके हैं। उन्होंने हाल ही में हुए क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती है और ये उनकी कंपनी में पहली चैंपियनशिप जीत भी रही।पॉल ने हाल ही में Daily Mail को इंटरव्यू दिया, जहां उनसे WWE के चीफ कंटेन्ट ऑफिसर ट्रिपल एच के साथ रिलेशन को लेकर सवाल पूछा गया। पॉल ने जवाब देते हुए कहा:"मुझे खुशी है कि ट्रिपल एच और कंपनी के अन्य ऑफिशियल्स मुझ पर भरोसा जता रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं उनका सिर गर्व से ऊंचा कर पाऊंगा। ट्रिपल एच को मेरे आइडिया बहुत पसंद आ रहे हैं। मैं भी एक कंटेन्ट क्रिएटर हूं। मेरे मन में नए-नए विचार आते रहते हैं और वो मेरे आइडियाज़ को बहुत ध्यान से सुनते हैं।" View this post on Instagram Instagram Postये गौर करने वाली बात है कि पिछले करीब डेढ़ साल के अंदर लोगन पॉल ने ना केवल बेबीफेस बल्कि हील किरदार में भी काफी अच्छा काम किया है। वो अपनी एथलेटिक एबिलिटी के कारण दुनिया भर में अच्छी पहचान बना चुके हैं।WWE में Kevin Owens बन सकते हैं Logan Paul के पहले चैलेंजरलोगन पॉल हालांकि अब WWE यूएस चैंपियन बन चुके हैं, लेकिन उनकी रे मिस्टीरियो के खिलाफ स्टोरीलाइन के बिल्ड-अप में संकेत मिले थे कि केविन ओवेंस जल्द, पॉल के बड़े दुश्मन बन सकते हैं। उस समय SmackDown के एक एपिसोड में हुए एक बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान लोगन पॉल ने मिस्टीरियो को एक ही पंच में नॉकआउट करने का दावा किया था।उसी शो में पॉल का केविन ओवेंस के साथ फेस-ऑफ देखने को मिला था, जिन्होंने रे मिस्टीरियो की टी-शर्ट पहनी हुई थी। वहीं उसी SmackDown एपिसोड में ओवेंस ने ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर को एक ही पंच में धराशाई करते हुए कहीं ना कहीं लोगन पॉल पर तंज कसा था।चूंकि अब पॉल नए यूएस चैंपियन बन चुके हैं, इसलिए SmackDown में इस हफ्ते उनका ओवेंस के साथ कन्फ्रंटेशन होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। संभव है कि Survivor Series 2023 के लिए उनके मैच का ऐलान भी किया जा सकता है।