Seth Rollins: सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions 2023) में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी और अब तक कई बार अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं।USA Today को दिए इंटरव्यू में Seth Rollins ने कहा कि वो कोडी रोड्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा:"मैं चाहता हूं कि कोडी रोड्स मुझे चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करें। वो अगर ब्रॉक लैसनर को हरा सकते हैं तो मैं भी उनके खिलाफ खुद को परखना चाहूंगा। मैं अपने करियर के चरम पर हूं और उनका मेरे खिलाफ जीत का कोई चांस नहीं है।" View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि रॉलिंस और रोड्स एक-दूसरे से अच्छी तरह वाकिफ हैं। WrestleMania 38 में द अमेरिकन नाईटमेयर ने रॉलिंस के मिस्ट्री अपोनेंट के तौर पर वापसी की थी और धमाकेदार अंदाज में जीत भी दर्ज करने में सफलता पाई। इसके अलावा Backlash 2022 और Hell in a Cell 2022 में भी रोड्स को रॉलिंस पर जीत मिली थी।WWE SummerSlam 2023 में बड़ा मैच लड़ सकते हैं Seth RollinsMoney in the Bank 2023 में Seth Rollins ने फिन बैलर के खिलाफ अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड किया था, लेकिन जीत के बावजूद ऐसा लगता है जैसे उनकी दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है।Wrestling Observer Radio की एक रिपोर्ट के अनुसार SummerSlam में बैलर को रॉलिंस के खिलाफ रीमैच मिलने वाला है। इस रिपोर्ट में कहा गया:"SummerSlam में फिन बैलर और सैथ रॉलिंस का मैच होने वाला है। बैलर को इस समय बहुत मजबूत दिखाया जा रहा है और उन्हें लगातार जीत मिल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें रॉलिंस के खिलाफ मैच के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्हें काफी समय से इसी मैच के लिए तैयार किया जा रहा है।".@Bub3m16Seth Rollins is set to defend his World Heavyweight Championship against Finn Balor at SummerSlam (WOR).195270Seth Rollins is set to defend his World Heavyweight Championship against Finn Balor at SummerSlam (WOR). https://t.co/8YwxgE392cअगर इस मैच को बुक किया गया तो इसमें द जजमेंट डे में फिन बैलर के टीम मेंबर डेमियन प्रीस्ट भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। प्रीस्ट कुछ हफ्तों पहले ही मिस्टर Money in the Bank बने हैं और किसी भी समय ब्रीफकेस को कैश-इन कर सकते हैं। इस बीच दोनों टीम मेंबर्स की अनबन को देखते हुए भी इस संभावित मैच में प्रीस्ट का कैश-इन देखने को मिल सकता है।