WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) के अपने करियर के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के अलावा भी कई क्लाइंट्स रह चुके हैं। कर्टिस एक्सल एक ऐसे ही सुपरस्टार हैं जो कि साल 2013 में पॉल हेमन के क्लाइंट रह चुके हैं। हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी को ज्यादा सफलता नहीं मिली थी और कर्टिस एक्सल को साल 2020 में WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद कर्टिस की इसी साल WWE में बैकस्टेज प्रोड्यूसर के रूप में वापसी हुई।
बता दें, Hell in a Cell से पहले इस हफ्ते Raw का आखिरी एपिसोड देखने को मिला और रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला और उन्हें अलग करने के लिए कई लोगों को आगे आना पड़ा था। इन्हीं लोगों में कर्टिस एक्सल भी शामिल थे और वो करीब दो सालों बाद WWE टेलीविजन पर नजर आए हैं।
कर्टिस एक्सल ने WWE में अपना आखिरी मैच किसके खिलाफ लड़ा था?
पॉल हेमन से अलग होने के बाद कर्टिस एक्सल आने वाले कई सालों तक WWE का हिस्सा बने रहे और इस रेसलिंग प्रमोशन में उन्होंने अपना आखिरी मैच डेनियल ब्रायन के खिलाफ लड़ा था। यह मैच SmackDown के एक एपिसोड के दौरान देखने को मिला था और इस मैच में डेनियल ब्रायन ने कर्टिस एक्सल को हराया था।
डेनियल ब्रायन अब WWE का हिस्सा नही हैं और उन्होंने इस रेसलिंग कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के कुछ समय बाद AEW जॉइन कर लिया था। डेनियल ब्रायन ने भी WWE में अपना आखिरी मैच SmackDown के एक एपिसोड के दौरान लड़ा था और इस मैच में रोमन रेंस ने उन्हें हराया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।