Fans Angry on WWE for Dakota Kai Loss: WWE रॉ (Raw) के पिछले एपिसोड में एक ऐतिहासिक मैच देखने को मिला था। विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का टूर्नामेंट काफी हफ्तों से चल रहा था। इसका फाइनल आखिरी Raw में हुआ और इसमें डकोटा काई (Dakota Kai) को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसपर अब फैन की खास प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने WWE पर निशाना साधा है।
डकोटा काई और लायरा वैल्किरिया दोनों के बीच पहली विमेंस आईसी चैंपियन पाने के लिए फाइनल हुआ था। इसमें डकोटा ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन लायरा ने जीत दर्ज कर ली। इसी वजह से डकोटा के कई फैंस निराश थे। काई ने थोड़े समय पहले ही उस ऐतिहासिक मैच से जुड़ी अपनी कुछ फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।
आप नीचे डकोटा काई का पोस्ट देख सकते हैं:
एक WWE फैन को डकोटा काई की हार होना पसंद नहीं आया। उन्होंने WWE को लताड़ लगाई और बताया कि डकोटा को लूट लिया गया है। इसी बीच उन्होंने चैंपियनशिप मैच में जीत की असली हकदार काई को बताया और रीमैच की भी मांग कर दी। फैन ने कमेंट में लिखा,
"आपसे चैंपियनशिप को लूट लिया गया है। आप इसकी हकदार हैं। रीमैच!"
आप नीचे डकोटा काई की पोस्ट पर फैन द्वारा किए गए कमेंट को देख सकते हैं:
WWE में डकोटा काई ने कितनी चैंपियनशिप जीती है?
डकोटा काई ने अपने WWE करियर में ज्यादातर समय टैग टीम स्टार के तौर पर ही काम किया है। NXT में वो राकेल रॉड्रिगेज़ (पहले राकेल गोंज़ालेज़) के साथ थीं। काई और राकेल इतिहास की पहली NXT विमेंस टैग टीम चैंपियन रही थीं। उन्होंने NXT रन के दौरान दो बार इस टाइटल पर कब्जा किया। मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही डकोटा ने डैमेज कंट्रोल फैक्शन में काम किया है। इसी बीच वो दो बार इयो स्काई के साथ मिलकर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में सफल हुई हैं। WWE में काई चार बार टैग टीम चैंपियन रह चुकी हैं लेकिन कभी सिंगल्स टाइटल नहीं जीता है। देखना होगा कि उनका यह सूखा कब खत्म होता है।