WWE Raw में World Heavyweight Championship डिफेंड करने से पहले Seth Rollins को मिली खतरनाक धमकी

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Seth Rollins: WWE Raw में इस हफ्ते बहुत बड़ा मैच होगा। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) पहली बार WWE टीवी पर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मुकाबले से पहले प्रीस्ट ने रॉलिंस को धमकी दी है।

WWE Night of Champions में पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस ने एजे स्टाइल्स को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। Raw में इसके बाद स्टाइल्स और रॉलिंस ने मिलकर प्रीस्ट और बैलर के साथ मैच लड़ा था। जजमेंट डे ने उस दिन कहा था कि हममें से कोई रॉलिंस को चुनौती देगा।

रॉलिंस ने कहा था कि वो फाइटिंग चैंपियन बनना चाहते हैं। उन्होंने ओपन चैलेंज सोशल मीडिया के जरिए दिया था। उनकी इस चुनौती को प्रीस्ट ने स्वीकार किया। कंपनी ने भी दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया। डेमियन ने ट्विटर पर I will rise लिखा। साथ ही उन्होंने #AndNew लिखा। इसके जरिए उन्होंने बता दिया है कि वो अब नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेंगे।

क्या WWE Raw में Seth Rollins अपने टाइटल को डिफेंड कर पाएंगे?

सैथ रॉलिंस का टाइटल रन अभी लंबा चलेगा। हालांकि ट्रिपल एच ने कहा था कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप लगातार डिफेंड की जाएगी। इससे ये भी पता चलता है कि नए चैंपियन भी बहुत जल्दी-जल्दी देखने को मिलेंगे। ऐसा हुआ तो फैंस को अच्छा लगेगा।

रॉलिंस ने बहुत लंबे समय बाद बड़ी चैंपियनशिप हासिल की। साल 2019 में इससे पहले वो चैंपियन बने थे। कंपनी ने उनके लिए जरूर अच्छा प्लान बनाया होगा। डेमियन प्रीस्ट के पास भी इस बार चैंपियन बनने का मौका होगा। Backlash प्रीमियम लाइव इवेंट में प्रीस्ट ने बैड बनी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

खैर रॉलिंस को डॉमिनिक मिस्टीरियो, फिन बैलर और रिया रिप्ली से सावधान रहना होगा। ये तीनों मुकाबले में दखलअंदाजी कर प्रीस्ट को जीता सकते हैं। एक बात तो तय है कि इस मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा। कंपनी ने कुछ ना कुछ सरप्राइज भी जरूर प्लान किया होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now