डब्लू डब्लू ई (WWE) स्मैकडाउन के हालिया एपिसोड में डैना ब्रूक और ड्रेक मेवरिक एक बैकस्टेज सैगमेंट में साथ नजर आए थे। इस दौरान मेवरिक अपनी साथी विमेंस रेसलर के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे थे।यह बात जगजाहिर है कि डैना इन दिनों बतिस्ता के कारण लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। ड्रेक मेवरिक की इस हरकत पर डैना ने बिना देरी किए एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने 6 बार के WWE 24/7 चैंपियन को कुछ मजाकिया अंदाज में धमकी दी है।Drake -Ew nooo - take the hint... NO means No .. - don’t make me let the animal out ... @wwe get this boy in check https://t.co/aUfipCBYVH pic.twitter.com/63UXhefaoJ— Dana Brooke WWE (@DanaBrookeWWE) November 30, 2019इस ट्वीट में डैना ब्रूक ने लिखा है कि,"ड्रेक, लड़की जब ना कहती है तो उसका स्पष्ट मतलब ना ही होता है और अब अगर तुमने अपनी ये हरकतें बंद नहीं की तो मुझे मजबूरन द एनीमल(बतिस्ता) का सहारा लेना पड़ेगा।"यह भी पढ़ें: TLC पीपीवी के लिए बैकी लिंच का मुकाबला तय हुआहालांकि यह पूरा सैगमेंट इलायस के रिटर्न के लिए था जिन्होंने गाना भी गाया जिसमें उन्होंने ड्रेक पर उनकी हरकतों के लिए तंज भी कसे। साथ ही इलायस के इस गाने पर डैना ब्रूक भी डांस करती हुई नजर आईं। उन्होंने अपने ट्वीट में WWE को भी टैग किया कि इस मनचले लड़के को उनसे दूर रखे।आपको याद दिला दें कि जबसे बतिस्ता ने यह पुष्टि की है कि वो फिलहाल सिंगल हैं तभी से डैना लगातार इस पूर्व चैंपियन को लेकर चर्चा में है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं