रोमन रेंस को लेकर भड़का WWE दिग्गज, यूनिवर्सल चैंपियन पर लगाया बड़ा आरोप

रोमन रेंस
रोमन रेंस

डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) ने हाल ही में पॉल हेमन (Paul Heyman) के साथ बात करते हुए बताया कि कौन पूरे रोस्टर में सबसे अच्छा WWE सुपरस्टार है। हेमन ने इसपर ट्राइबल चीफ रोमन रेंस (Roman Reigns) का नाम लिया और डेनियल ब्रायन ने इसपर हामी भरी। हालांकि, उन्होंने बताया कि रोमन रेंस अपने दिल से नहीं लड़ते हैं। डेनियल ब्रायन इस समय SmackDown ब्रांड का हिस्सा है।

Ad
Ad

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस ने Royal Rumble मैच में लगातार आखिरी स्थान पर एलिमिनेट होने को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

डेनियल ब्रायन ने WWE में काम करते हुए काफी ज्यादा अनुभव हासिल किया है। ब्रायन ने अपने WWE करियर में लगभग हर चीज़ हासिल की है लेकिन वो कभी Royal Rumble नहीं जीत पाए हैं। उन्होंने इस दौरान बताया भी था कि उन्होंने अपने करियर में सिर्फ Royal Rumble मैच नहीं जीता है।

WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने रोमन रेंस को लेकर दिया बड़ा बयान

Ad

Talking Smack पर होस्ट पॉल हेमन और कायला ब्रेक्सटन के साथ डेनियल ब्रायन नजर आए थे। इस दौरान पूर्व WWE चैंपियन ने पॉल हेमन के सामने एक सवाल रखा। उन्होंने दिग्गज से रोस्टर पर सबसे अच्छे WWE सुपरस्टार के बारे में पूछा। इसपर हेमन ने रोमन रेंस का जवाब दिया और डेनियल ब्रायन की तारीफ भी की। डेनियल ब्रायन ने इस बात को स्वीकारा लेकिन बताया कि उन्हें ये सब नकली लगता है। ब्रायन ने कहा,

"पॉल, मैं इसका सम्मान करता हूँ। इसके बावजूद ऐसी कई चीज़ें हैं, जिसमें तुम गलत हो। मुझे नाम कमाने में रूचि नहीं है। मुझे सभी 'यस' चैट्स के बावजूद फैंस की चापलूसी करने में रूचि नहीं है। मैं मानता हूँ कि तुम सही हो, रोमन रेंस इस समय सबसे बढ़िया है। इसके बावजूद वो दिल से रेसलिंग नहीं करते हैं। ये नकली दिखाई देता है। ऐसा हमेशा से ही होता आ रहा है। मेरे पास कारण है, क्यों फैंस मुझसे जुड़ने में रूचि रखते हैं: मैं वहां अपने दिल से काम करता हूँ।"

youtube-cover
Ad

ये भी पढ़ें:- Royal Rumble मैच में 30वें नंबर पर एंट्री करने वाले सुपरस्टार का हुआ ऐलान, 38 साल का दिग्गज रचेगा इतिहास

डेनियल ब्रायन इस समय Royal Rumble पर ध्यान दे रहे हैं। अगर ब्रायन को जीत मिलती हैं तो वो रोमन रेंस के खिलाफ नजर आ सकते हैं। इसके बाद डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस के बीच एक जबरदस्त स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती हैं। हर कोई दोनों को WrestleMania में लड़ते हुए देखना चाहेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications