5 फुट 10 इंच के WWE दिग्गज ने रोमन रेंस को भेजा संदेश, कहा- मैं इस समय दुनिया का सबसे बेस्ट रेसलर हूं

रोमन रेंस(यूनिवर्सल चैंपियन)
रोमन रेंस(यूनिवर्सल चैंपियन)

टॉकिंग स्मैक में इस बार WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) छाए रहे। इस समय डेनियल ब्रायन की फ्यूड रोमन रेंस(Roman Reigns) के साथ चल रही हैं। रोमन रेंस को लेकर इस शो में डेनियल ब्रायन ने पॉल हेमन(Paul Heyman) को बहुत कुछ कहा। सबसे बड़ी बात ये रही है कि अपनी बात रखते हुए उन्होंने सीएम पंक(CM Punk) का नाम भी लिया। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन के ऊपर हमला किया था।

ये भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंद

डेनियल ब्रायन ने रोमन रेंस को भेजा कड़ा संदेश

ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच घमासान देखने को मिला। दिन के अंत में पॉल हेमन के जरिए डेनियल ब्रायन ने रोमन रेंस को संदेश भेजा है। डेनियल ब्रायन ने साफ कह दिया कि वो इस समय दुनिया के सबसे बेस्ट रेसलर हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सीएम पंक से पहले भी वो सबसे बेस्ट थे। पहले सीएम पंक के साथ भी पॉल हेमन थी और वो हमेशा अपने आप को सबसे बेस्ट मानते थे।

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस की बेइज्जती करना 5 फुट 10 इंच के सुपरस्टार को पड़ा भारी, यूनिवर्सल चैंपियन ने बुरी तरह पीटते हए किया 'अधमरा'

मैं आपसे कहता हूं कि आप ये मैसेज रोमन रेंस को भेज दें। मैं हमेशा से अपने आप को कभी पीछे नहीं रखते हुए आया हूं। मैंने किसी को भी अपने आप से कभी ऊपर नहीं रखा है। जो मेरा है वो मैं हमेशा लेने की पूरी कोशिश करता हूं। सीएम पंक जब थे तो उससे पहले भी मैंने ये ही किया था। और उस समय भी मैं दुनिया का सबसे बेस्ट रेसलर रहा हूं और अब भी सबसे बेस्ट हूं।

डेनियल ब्रायन इस समय काफी गुस्से में रोमन रेंस को लेकर हैं। लगातार वो ट्विटर और कई माध्यमों से रोमन रेंस को संदेश भेज रहे हैं। अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में अब सभी की नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि डेनियल ब्रायन का बड़ा मैच वहां पर होने वाला है। पिछले दो बार से रोमन रेंस काफी भारी डेेनियल ब्रायन के ऊपर पड़े हैं। अगले हफ्ते रोमन रेंस के खिलाफ भी डेनियल ब्रायन बदला लेने के मूड में होंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now