कोफ़ी किंग्सटन ने 24 अगस्त को लिमा, पेरू में हुए लाइव इवेंट के दौरान डेनियल ब्रायन को हराते हुए अपना टाइटल रिटेन किया। हालांकि इस मैच से ज्यादा इस मैच के दौरान हुई घटना को लेकर ज्यादा चर्चा हो रही है।
इस मैच के दौरान कोफ़ी को अपने सबमिशन मूव में जकड़ते हुए जब ब्रायन ने क्राउड से पूछा कि कौन सबसे बेस्ट है? इस प्रश्न के जवाब में जब फैंस सीएम पंक के चैंट्स लगाने लगे तो गुस्साए डेनियल ब्रायन ने कोफ़ी को अपने कंधे पर 10 सेकेंड तक उठाए रखने के बाद पंक का लोकप्रिय मूव GTS दे दिया। ब्रायन ने क्राउड के कहने पर किंग्सटन को एक और GTS देकर पिन करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने एक काउंट के ही बाद किकआउट कर दिया।
इसके बाद क्राउड ने एक बार फिर ब्रायन से यह मूव दोहराने को कहा और इससे पहले कि वह एक और बार GTS दे पाते कोफ़ी ने काउंटर करते हुए डेनियल ब्रायन को ही GTS दे दिया।
जब से सीएम पंक साल 2014 में डब्लू डब्लू ई(WWE) छोड़कर गए हैं, तभी से एरीना में बैठे उनके फैंस आए दिन उनके नाम के चैंट्स लगाकर किसी मैच या सैगमेंट को हाईजैक करने की कोशिश करते रहते हैं।
यह भी पढ़े: ऐज ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर रिंग में वापसी के संकेत दिए
पहले जब भी किसी सैगमेंट में मैकमैहन फैमिली शामिल होती थी या फिर एजे ली किसी मैच में कम्पीट करती थी, उस वक़्त सीएम पंक के चैंट्स लगते थे लेकिन जब से क्राउन ज्वैल में WWE वर्ल्ड कप जीतने के बाद शेन मैकमैहन को बेस्ट इन द वर्ल्ड की उपाधि मिली है तभी से सीएम पंक के चैंट्स WWE टेलीविज़न का अहम हिस्सा बन गए हैं। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि पहले सीएम पंक को 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' कहा जाता था, इसलिए जब भी कभी बेस्ट इन द वर्ल्ड का जिक्र होता है तो फैंस सीएम पंक के चैंट्स लगाना शुरू कर देते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं