WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) ने BT Sports के साथ इंटरव्यू किया और बताया कि WWE में वो आने वाले टाइम या फिर फ्यूचर नें किसके खिलाफ लड़ना चाहते हैं। WWE सुपरस्टार्स डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो अब कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद पार्ट टाइम में लड़ने वाले हैं।ये भी पढ़े: WWE इतिहास में हुए 6 विशालकाय रेसलर्स जो फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे डेनियल ब्रायन WWE रोस्टर में सबसे अनुभवी रेसलर्स में एक है और उनका मैच देखना हमेशा से फैंस को अच्छा लगता है। ब्रायन WWE में हर मैच को बढ़िया बना देते हैं चाहे विरोधी कोई भी हो। अब डेनियल ब्रायन ने अपनी लिस्ट बताई है जिसमें उन्होंने बताया कि वो आगे किससे लड़ना चाहते हैं।मैंने सबसे पहले रिकोशे से लड़ना पसंद करुंगा। उसके बाद अपोलो क्रूज क्योंकि इन दोनों में काफी अच्छा टैलेंट है। इसके अलावा मैं शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ लड़ना चाहूंगा क्योंकि मैंने उनके साथ कभी रिंग शेयर नहीं किया है। WWE में काफी सारे यंग टैलेंट है जिसके खिलाफ मैं मैच चाहता हूं। मैं सैथ रॉलिंस के खिलाफ भी लड़ना चाहता हूं क्योंकि हमने कभी एक साथ मौका नहीं मिला। मैं अपने हीरो रे मिस्टीरियो के साथ भी रिंग शेयर करना चाहता हूं।"One of the guys I want to do something where we can really get stuck in with is @ShinsukeN"We couldn't help but remember @WWEDanielBryan listing off some potential matches he would like...After what we saw on #SmackDown we're all for it 🤤 pic.twitter.com/yf1puIqPKN— WWE on BT Sport (@btsportwwe) January 10, 2021WWE में डेनियल ब्रायन ने काफी सारे रेसलर्स के साथ रिंग को शेयर किया है, हाल ही में SmackDown में हुए गौंटलेट मैच में शिंस्के नाकामुरा और डेनियल ब्रायन का मैच हुआ था। ये मैच रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हासिल करने के लिए था।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी उम्र से काफी छोटे नजर आते हैं और 3 जो बड़े दिखाई देते हैंअब लग रहा है कि डेनियल ब्रायन और शिंस्के नाकामुरा के बीच फ्यूड होने वाला है क्योंकि दोनों ने SmackDown के मैच के बाद हाथ मिलाया था। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों का मैच भविष्य में हो सकता है।डेनियल ब्रायन WWE Royal Rumble 2021 जीतने के प्रबल दावेदार हैDear Mind, Please stop trying to fix my personal problems, especially when you seem to just be making them up. Thanks!— Daniel Bryan (@WWEDanielBryan) January 3, 2021डेनियल ब्रायन अपना नाम Royal Rumble के लिए ऐलान कर चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल ब्रायन रंबल मैच को जीतकर WrestleMania के मेन इवेंट में जाने वाले हैं। डेनियल ब्रायन के अलावा कई सारे सुपरस्टार्स भी अपना नाम Royal Rumbl के लिए ऐलान कर चुके हैं। अब देखना होगा कि ब्रायन का फ्यूचर कैसा होता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।