DarkState Wins Debut Match: WWE NXT के मेन इवेंट में फैंस को बड़ा मैच देखने को मिला। डार्कस्टेट ने अपना इन-रिंग डेब्यू किया था और NXT के तीन सबसे बड़े सुपरस्टार्स को हराया। डार्कस्टेट फैंस के बीच लगातार चर्चा का विषय बना हुआ था और हर कोई उनके इन-रिंग डेब्यू का इंतजार कर रहा था। अब उन्होंने आते ही अपनी अलग छाप छोड़ दी है।
NXT में डार्कस्टेट का ट्रिक विलियम्स, ओबा फेमी और जे'वॉन एवंस से सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। मैच की शुरुआत ही तगड़े ब्रॉल के साथ देखने को मिली और सभी ने जबरदस्त तरीके से तहलका मचा। मैच काफी अच्छी तरह आगे बढ़ा। ट्रिक विलियम्स ने काफी समय तक संघर्ष किया। फेमी ने इसी बीच डार्कस्टेट के एक मेंबर को ट्रिक विलियम्स पर धकेल दिया। इसी के चलते ट्रिक और फेमी आपस में ही लड़ने लग गए।
विलियम्स और ओबा लड़ते हुए चले गए। रिंग में जे'वॉन एवंस अकेले बचे थे और दुश्मनों के इसी टकराव का फायदा डार्कस्टेट ने उठाया। उन्होंने एवंस पर अपना फिनिशर लगाया और जीत दर्ज कर ली। डार्कस्टेट ने धमाकेदार अंदाज में डेब्यू किया और आते ही NXT के तीन सबसे मुख्य स्टार्स को मात दे दी, जो सही मायने में बड़ी बात है। डार्कस्टेट ने इसी के साथ जीत का परचम लहरा दिया है।
WWE NXT Stand & Deliver में होगा बड़ा चैंपियनशिप मैच
ट्रिक विलियम्स, ओबा फेमी और जे'वॉन एवंस के बीच काफी समय से अनबन देखने को मिल रही है। इसके बावजूद उन्होंने WWE NXT में टीम के रूप में काम किया लेकिन हार मिली। अब वो आमने-सामने आने वाले हैं। बता दें कि 19 अप्रैल 2025 को NXT का Stand & Deliver इवेंट देखने को मिलेगा। इस शो में ओबा फेमी अपनी WWE NXT चैंपियनशिप को ट्रिक विलियम्स और जे'वॉन एवंस के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। फैंस इस ट्रिपल थ्रेट मुकाबले के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। तीनों बेहतरीन रेसलर्स हैं और अब वो रिंग में मिलकर जबरदस्त अंदाज में बवाल मचा सकते हैं। देखना होगा की Stand & Deliver में होने वाले टाइटल मैच का नतीजा किस ओर जाता है।