WWE NXT Results (8 April 2025): इस हफ्ते WWE NXT का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के मेन इवेंट में खतरनाक ग्रुप ने डेब्यू पर धमाकेदार जीत दर्ज की। वहीं, टॉप स्टार जूलिया (Giulia) ने वापसी करके बवाल मचाया। इसके अलावा शो में कुछ दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले। साथ ही, NXT Stand & Deliver 2025 के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान किया गया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT (8 अप्रैल 2025) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:-जॉर्डिन ग्रेस vs जैडा पार्कर मैच देखने को मिला। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अच्छी फाइट हुई। हालांकि, अंत में ग्रेस-जैडा का स्टैफनी वकेर से ब्रॉल हो गया और मुकाबले का बिना किसी नतीजे के अंत कर दिया गया। जूलिया ने वापसी करते हुए स्टैफनी को जॉर्डिन-पार्कर के अटैक से बचाया। जल्द ही, जूलिया ने वकैर पर अटैक करके हील टर्न लिया और उन्हें नॉर्थन लाइट्स बॉम्ब देते हुए NXT विमेंस टाइटल के साथ पोज दिया। View this post on Instagram Instagram Post- स्वाइप राईट ने एक्सिऑम-नाथन फ्रेजर के खिलाफ टैग टीम मैच में अपना इन-रिंग डेब्यू किया। स्वाइप राईट ने NXT टैग टीम चैंपियंस को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की। हालांकि, अंत में नाथन ने स्वाइप राईट के रिकी स्मोक्स को फीनिक्स स्प्लैश देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। View this post on Instagram Instagram Post- सोल रूका का सिंगल्स मैच में जैजमिन निक्स से सामना हुआ। इस मुकाबले के दौरान जेसी जेन ने रिंगसाइड पर ज़ारिया का ध्यान भटकाया। वहीं, जैजमिन ने फैलन हेनली द्वारा ध्यान भटकाने का फायदा उठाकर सोल को निक्स किक हिट किया लेकिन पिन नहीं कर पाईं। जल्द ही, रूका ने जैजमिन निक्स को सोल स्नैचर हिट करते हुए मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- जूलिया ने बैकस्टेज चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अब वो स्टैफनी वकेर की दोस्त नहीं हैं और उन्हें Stand & Deliver में NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए रीमैच चाहिए।- हैंक-टैंक का टैग टीम मैच में द कलिंग से सामना हुआ। द कलिंग से मैच में बेहतरीन टैग टीम परफॉर्मेंस देखने को मिली। अंत में द कलिंग ने हैंक को डबल टीम फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया।- रिकी स्टार्क्स ने WWE NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीत को सेलिब्रेट किया और उनका खास प्लान खराब करने के लिए ईथन पेज को ललकारा। हालांकि, उनकी जगह लेक्सिस किंग ने आकर रिकी से टाइटल जीतने के इरादे जाहिर किए। जल्द ही, एडी थॉर्प और वेस ली ने भी आकर टाइटल के लिए चुनौती दी। इसके बाद ईथन ने आकर रिकी पर अटैक करते हुए ब्रॉल की शुरुआत कर दी। जब सुपरस्टार्स फाइट करते हुए रिंग के बाहर गए तो ली ने डाइव लगाते हुए उन सभी को धराशाई कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज ऐवा रैन ने NXT विमेंस चैंपियन स्टैफनी वकेर से पूछा कि वो Stand & Deliver 2025 में जूलिया, जैडा पार्कर और जॉर्डिन ग्रेस में से किसका सामना करना चाहती हैं। स्टैफनी ने जवाब दिया कि वो सभी के खिलाफ अपना टाइटल दांव पर लगाना चाहती हैं।- योशिकी इनामुरा ने अपने पहले सिंगल्स मैच में वेस ली का सामना किया। इस मुकाबले में वेस ने योशिकी के खिलाफ अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। जब टायसन डूपोंट और टायरक इग्वे ने मुकाबले में दखल दिया तो जोश ब्रिग्स ने अटैक करते हुए इस जोड़ी को सबक सिखाया। इस बीच ली को इनामुरा को कार्डिएक किक हिट करने का मौका मिल गया। इसके बाद वेस ली ने योशिकी इनामुरा को पिन करते हुए मैच जीत लिया।- इजी डेम vs रेन सिंकलेयर मैच देखने को मिला। डेम ने शुरुआत में दबदबा बनाया। इसके बाद रेन ने इजी को कुछ क्लोथ्सलाइन देकर वापसी की। सिंकलेयर ने डेम के बिग स्लैम को काउंटर करके उन्हें पिन करने की नाकाम कोशिश भी की। हालांकि, अंत में इजी डेम ने रेन सिंकलेयर को पावरबॉम्ब देते हुए मैच जीत लिया।- एवा रैन बैकस्टेज फैटल इंफ्लूएंस, मेटा गर्ल्स और रॉक्सेन परेज़ के साथ मौजूद थीं। एवा ने कहा कि उनके पास WWE NXT Stand & Deliver 2025 में बड़ा मैच कराने का प्लान है लेकिन उन्होंने इसके बारे में खुलासा नहीं किया।- केल डिक्सॉन और यूरिया कॉनर्स ने बैकस्टेज आंद्रे चेस को उन्हें कोचिंग देने को कहा। आंद्रे शुरुआत में झिझक रहे थे लेकिन वो अंत में मान गए। - हैंक-टैंक बैकस्टेज निराश थे और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने आकर उन्हें हाइप किया। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने उन्हें अगले होने वाले टैग टीम गौंटलेट मैच के बारे में बताया। इस मुकाबले के विजेता को Stand & Deliver में फ्रैक्सियम के खिलाफ WWE NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच मिलेगा। - WWE NXT के मेन इवेंट में खतरनाक ग्रुप डार्कस्टेट ने अपना डेब्यू मैच लड़ा। इस मुकाबले में उनका सामना NXT चैंपियन ओबा फेमी, ट्रिक विलियम्स और जे'वॉन एवंस से हुआ। दोनों टीमों के बीच कांटे की फाइट हुई और वो एक-दूसरे की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए। अंत में हुई गलतफहमी की वजह से ट्रिक-ओबा के बीच ब्रॉल की शुरुआत हो गई और दोनों फाइट करते हुए रिंग के बाहर चले गए। इससे डार्कस्टेट के लिए काम आसान हो गया और उन्होंने एवंस को पावरबॉम्ब देते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram Post- स्टैक्स ने मुकाबले के बाद बिग स्क्रीन पर नज़र आकर डार्कस्टेट को अगले हफ्ते WWE NXT में पार्किंग लॉट ब्रॉल के लिए चैलेंज कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post