WWE के बड़े इवेंट में पूर्व चैंपियन की वापसी, साथी पर धोखे से अटैक करके लिया हील टर्न; ब्लॉकबस्टर टाइटल मैच का ऐलान

WWE NXT, NXT Stand & Deliever 2025, Giulia, Stephanie Vaquer, Jordynn Grace, Jaida Parker,
स्टैफनी वकेर को धराशाई करने के बाद पोज देती जूलिया (Photo: WWE.com)

Giulia Return And Turned Heel: पूर्व चैंपियन की इस हफ्ते WWE NXT में चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। इस सुपरस्टार ने रिटर्न के बाद अपने साथी को धोखा देकर सभी को हक्का-बक्का कर दिया। साथ ही, अब इस रेसलर की बड़े इवेंट में टाइटल मुकाबले में एंट्री हो चुकी है। यह स्टार कोई और नहीं बल्कि पूर्व NXT विमेंस चैंपियन जूलिया (Giulia) हैं। जूलिया ने स्टैफनी वकेर (Stephanie Vaquer) के साथ मिलकर अपने WWE करियर की शुरुआत की थी। आगे चलकर जूलिया NXT विमेंस चैंपियन जबकि स्टैफनी विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं।

Ad

वहीं, वकेर Roadblock 2025 में टाइटल vs टाइटल मैच में जूलिया से NXT विमेंस टाइटल जीतकर डबल चैंपियन बन गई थीं। स्टैफनी वकेर ने पिछले हफ्ते NXT में विमेंस नॉर्थ अमेरिकन टाइटल छोड़ने का ऐलान करते हुए Stand & Deliver में अपना प्रतिद्वंदी चुनने की बात कही थी। इसके बाद जॉर्डिन ग्रेस और जैडा पार्कर ने आकर उन्हें चुनौती दी थी। स्टैफनी इस हफ्ते NXT में जैडा vs जॉर्डिन मैच के बाद अपने चैलेंजर का खुलासा करने वाली थीं।

हालांकि, पार्कर ने मुकाबले के दौरान वकेर को थप्पड़ जड़कर उन्हें जवाबी हमला करने के लिए मजबूर किया। इस वजह से मैच का बिना किसी नतीजे के अंत हो गया। वहीं, मुकाबले के बाद जॉर्डिन ग्रेस-जैडा पार्कर ने मिलकर स्टैफनी वकेर पर अटैक कर दिया। इसके बाद जूलिया ने वापसी करते हुए स्टैफनी को हमले से बचाया। हालांकि, जूलिया ने जल्द ही स्टैफनी पर अटैक करके हील टर्न लेते हुए सभी को शॉक कर दिया।

Ad

WWE सुपरस्टार जूलिया की वापसी के बाद NXT Stand & Deliver के लिए बड़े टाइटल मैच का हुआ ऐलान

जूलिया ने NXT में स्टैफनी वकेर को धोखा देने के बाद साफ कर दिया कि अब वो दोनों दोस्त नहीं हैं और उन्हें केवल NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए रीमैच चाहिए। जब स्टैफनी से बैकस्टेज उनके चैलेंजर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तीनों सुपरस्टार्स जूलिया, जॉर्डिन ग्रेस और जैडा पार्कर के खिलाफ टाइटल पर दांव पर लगाने का फैसला किया। अब WWE ने Stand & Deliver 2025 के लिए जूलिया vs वकेर vs ग्रेस vs जैडा के NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान भी कर दिया है। देखा जाए तो स्टैफनी वकेर के लिए इस फैटल 4 वे मुकाबले में अपना टाइटल डिफेंड कर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। वहीं, देखना रोचक होगा कि जूलिया इस मुकाबले में NXT विमेंस चैंपियनशिप वापस हासिल कर पाती हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications