Giulia Wins NXT Womens Title: WWE NXT का हालिया New Year's Evil 2025 स्पेशल शो समाप्त हो गया है। इस शो द्वारा फैंस को कुछ नए चैंपियन देखने को मिले। WWE में सितंबर 2024 में डेब्यू करने वाली सुपरस्टार जूलिया (Giulia) ने आखिर चैंपियनशिप अपने नाम करते हुए रॉक्सेन परेज़ की 276 दिनों की बादशाहत का सफलतापूर्वक अंत कर दिया।
जूलिया ने NXT No Mercy 2024 इवेंट द्वारा डेब्यू किया था और आकर रॉक्सेन परेज़ को कंफ्रंट किया था। यहां से ही दोनों रेसलर्स के बीच मैच की नींव रख दी गई थी और New Year's Evil में आखिर वो आमने-सामने आईं। यह मैच काफी फास्ट पेस एक्शन से भरा हुआ था। दोनों ने अपनी जबरदस्त रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया। अंतिम कुछ मोमेंट्स में रॉक्सेन परेज़ और जूलिया रिंगसाइड पर धराशाई हो गई थीं। इसी बीच रेफरी काउंट करने लगे।
अचानक कोरा जेड आईं और अपनी दोस्त परेज़ को रिंग में भेज दिया, ताकि काउंटआउट से वो टाइटल रिटेन रख पाए। आखिरी समय में जूलिया भी रिंग में चली गईं और यहां उन्होंने चैंपियन के फिनिशर पॉप रॉक्स पर किकआउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपना फिनिशर नॉर्थन लाइट्स बॉम्ब लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। इसी के साथ परेज़ की 276 दिनों की बादशाहत खत्म हो गई और जूलिया ने उनका घमंड तोड़ते हुए डेब्यू के 4 महीने बाद ही चैंपियनशिप जीत ली।
WWE NXT New Year's Evil में फेमस स्टार के साथ जीत को जूलिया ने सेलिब्रेट किया
NXT New Year's Evil 2025 में ओबा फेमी ने ट्रिक विलियम्स और एडी थॉर्प को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया। इसी के साथ वो नए NXT चैंपियन बन गए और वो बहुत ज्यादा भावुक भी हो गए थे। बाद में स्टेज एरिया पर जूलिया आईं और फेमी के साथ उन्होंने जीत को सेलिब्रेट किया। NXT के दोनों मुख्य चैंपियन बदल गए और इसके द्वारा WWE ने संकेत दिए हैं कि डेवलपमेंटल ब्रांड के नए एरा की शुरुआत देखने को मिल गई है। जूलिया ने काफी कम समय में सफलता हासिल कर ली है और ऐसे में उनसे एक तगड़े टाइटल रन की उम्मीद रहेगी।