Oba Femi Becomes New NXT Champion: WWE को हाल ही में संपन्न हुए NXT New Year's Evil इवेंट में नया चैंपियन मिल गया। इस इवेंट में कुछ जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। बता दें, New Year's Evil 2025 के आखिरी मैच में NXT चैंपियनशिप डिफेंड की गई। यह ट्रिपल थ्रेट मुकाबला था और 26 साल के खतरनाक स्टार ने इस मैच को जीतकर अपने करियर में पहली बार NXT चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया। बता दें, New Year's Evil में ट्रिक विलियम्स (Trick Williams) को ओबा फेमी (Oba Femi) और एडी थॉर्प के खिलाफ अपनी NXT चैंपियनशिप डिफेंड करनी थी।
हालांकि, इस मुकाबले से कुछ समय पहले बैकस्टेज थॉर्प पर हमला हो गया था। इस वजह से ट्रिक और फेमी ने NXT चैंपियनशिप मुकाबले की शुरूआत की। इस मुकाबले में विलियम्स और ओबा के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। थोड़ी देर बाद ओबा फेमी, ट्रिक विलियम्स को पिन करके जीत हासिल करने के काफी करीब आ गए। हालांकि, एडी थॉर्प ने आकर रेफरी को रिंग के बाहर खींच लिया।
इस मैच के अंतिम पलों में ट्रिक ने ओबा को ट्रिक शॉट मूव हिट करना चाहा लेकिन फेमी रास्ते से हट गए। वहीं, विलियम्स द्वारा हिट किया गया मूव एडी को लगा और वो धराशाई हो गए। इसके बाद ओबा फेमी ने बिना देर किए हुए ट्रिक विलियम्स को पावरबॉम्ब देकर पिन करते हुए NXT चैंपियन के रूप में उनकी 98 दिन लंबी बादशाहत को खत्म कर दिया। यह पहला मौका है जब ओबा NXT चैंपियन बने हैं इसलिए उन्होंने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया है।
ओबा फेमी ने WWE में NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन के रूप में बड़ा रिकॉर्ड बनाया था
ओबा फेमी ने WWE में अपना पहला टाइटल NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के रूप में जीता था। ओबा ने ड्रैगन ली से इस टाइटल को हासिल किया था। यही नहीं, उन्होंने 272 दिनों तक नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रहते हुए इस टाइटल को सबसे ज्यादा दिनों तक होल्ड करने का रिकॉर्ड बनाया। ऐसा लग रहा है कि फेमी का WWE NXT चैंपियनशिप रन भी काफी लंबा रहने वाला है और दूसरे रेसलर्स के लिए उनसे टाइटल जीत पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।