NXT New Year's Evil 2025 Results: WWE NXT का New Year's Evil 2025 शो एकदम धमाकेदार रहा। द रॉक (The Rock) ने इस शो में खास अपीयरेंस दी और फैंस का दिल जीता। इसके अलावा एपिसोड में दो टॉप स्टार्स की बादशाहत खत्म हुई और एक नया हेरिटेज कप विजेता भी सामने आया। कुल मिलाकर यह एपिसोड बेहतरीन साबित हुआ और इस आर्टिकल में हम NXT New Year's Evil 2025 में हुए सभी मैचों के नतीजों पर नज़र डालेंगे।
WWE NXT New Year's Evil 2025 रिजल्ट्स
- शो की शुरुआत में द रॉक ने अपनी कार से एरीना में एंट्री की।
- जूलिया और रॉक्सेन परेज़ के बीच NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। यह रेसलिंग के हिसाब से काफी तगड़ा साबित हुआ। दोनों ही स्टार्स काउंटआउट होने वाली थीं। अचानक कोरा जेड ने एंट्री की और अपनी दोस्त परेज़ को रिंग में भेजा। जूलिया भी आखिरी समय पर रिंग में चली गईं। मैच जारी रहा और अंत में जूलिया ने चैंपियन पर अपना फिनिशर नॉर्थन लाइट्स पावरबॉम्ब लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। जूलिया नई NXT विमेंस चैंपियन बन गईं।
- बैकस्टेज किसी ने एडी थॉर्प पर हमला कर दिया था। NXT जनरल मैनेजर ऐवा रैन ने बताया कि एडी को चैंपियनशिप मैच लड़ना ही पड़ेगा और दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।
- वीडियो पैकेज द्वारा जे'वॉन एवंस ने वापसी पर ईथन पेज की हालत खराब करने का दावा किया।
- स्टैफनी वकेर, कोरा जेड, केलानी जॉर्डन और लोला वाइस के बीच NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटेंडर पाने के लिए मैच देखने को मिला। यह काफी ज्यादा मनोरंजक रहा और सभी स्टार्स ने अच्छा काम किया। अंत में स्टैफनी ने केलानी पर पैकेज बैकब्रेकर लगाया और पिन करके जीत दर्ज कर ली।
- बैकस्टेज ऐवा रैन ने अनहोली यूनियन को बताया कि अगले हफ्ते वो WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर्स मैच लड़ने वाली हैं। बाद में ऐवा ने अपने इंटरव्यू में कहा कि थॉर्प ठीक हैं और टाइटल मैच का हिस्सा होंगे। ओबा फेमी आए और बताया कि वो ही NXT चैंपियन के तौर पर बाहर आएंगे।
- शॉट्ज़ी ब्लैकहार्ट, टैटम पैक्सली और जिजी डोलिन ने टैग टीम मैच में फैटल इन्फ़्लुएंस को हरा दिया।
- बैकस्टेज ऐवा रैन और ईथन पेज बातचीत कर रहे थे। द रॉक आए और उन्होंने ईथन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अगर पेज को उनके साथ अच्छे संबंध बनाए रखने हैं, तो उनकी बेटी ऐवा के साथ अच्छे से रहना होगा। बाद में ऐवा और रॉक ने खास पल शेयर किया, जहां उन्होंने दिग्गज को अपने सैगमेंट के लिए सलाह दी।
- लेक्सिस किंग ने एक धमाकेदार मैच में चार्ली डेम्पसी को हराया और नए NXT हेरिटेज कप चैंपियन बन गए।
- बैकस्टेज शॉट्ज़ी और स्टैफनी वकेर के बीच WWE NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन टाइटल की नंबर 1 कंटेंडरशिप को लेकर बहस हो रही थी। चैंपियन फैलन हेनली ने उन दोनों के बीच मैच का सुझाव दिया और ऐवा रैन ने इसे अगले हफ्ते के लिए ऑफिशियल कर दिया।
- ट्रिक विलियम्स, ओबा फेमी और एडी थॉर्प के बीच WWE NXT चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। मैच में तीनों का ब्रूटल अंदाज देखने को मिला और स्टील चेयर का भी उपयोग हुआ। ट्रिक जीत के बेहद करीब थे लेकिन थॉर्प ने रेफरी को बाहर खींचकर पिनफॉल को रोका। अंत में ओबा ने ट्रिक पर अपना फिनिशर फॉल फ्रॉम ग्रेस लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। इसी के साथ फेमी नए चैंपियन बन गए। फेमी और जूलिया ने स्टेज पर अपनी-अपनी चैंपियनशिप जीत को सेलिब्रेट किया।
- द रॉक ने धमाकेदार एंट्री की। वो फैंस की चैंट्स सुनकर भावुक हुए लेकिन फिर कोडी रोड्स के बारे में बात की। रॉक ने कहा कि फैंस खुश नहीं थे कि उन्होंने WWE Raw Netflix डेब्यू में अमेरिकन नाईटमेयर के साथ खराब बर्ताव किया और जब उन्होंने रोड्स के साथ अच्छा बर्ताव किया, तो भी फैंस खुश नहीं हैं। द रॉक ने कहा कि वो NXT में आकर देखना चाहते थे और फैंस ने उनका दिल जीता। अंत में फाइनल बॉस ने अपना कैचफ्रेज परफॉर्म किया और चले गए।
इस तरह से WWE NXT New Year's Evil 2025 का अंत हुआ।