WWE NXT Results (1 April 2025): WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड काफी चर्चा का विषय रहा। शो की शुरुआत में स्टैफनी वकेर (Stephanie Vaquer) ने दिल तोड़ देने वाला ऐलान किया। इसके साथ ही NXT Stand & Deliver के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान देखने को मिल गया। डार्क स्टेट (Dark State) ने तहलका मचाया और पूर्व AEW स्टार ने WWE में अपना पहला टाइटल जीता। इस आर्टिकल में हम NXT के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट के नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।
WWE NXT रिजल्ट्स
- स्टैफनी वकेर ने ऐलान किया कि वो NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को छोड़ रही हैं। वो सिर्फ NXT विमेंस टाइटल को अपने पास रखने वाली हैं। इसी बीच नई नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन पाने के लिए Stand & Deliver के लिए सिक्स विमेन लैडर मैच का ऐलान हुआ। जॉर्डिन ग्रेस और जैडा पार्कर ने NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने की दावेदारी पेश की। दोनों के बीच बहस हुई और तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला।
- ट्रिक विलियम्स का एक वीडियो सैगमेंट देखने को मिला, जहां उन्होंने ओबा फेमी को रिंग में मिलने के लिए कहा। फेमी ने बताया कि वो चैंपियन हैं और हर फैसला वो लेंगे, ट्रिक नहीं।
- बैकस्टेज विमेंस स्टार्स के बीच बहस हुई कि कौन NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप लैडर मैच का हिस्सा बनना डिजर्व करती हैं।
- ज़ारिया ने लैश लैजेंड को हराया और NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए होने वाले लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया।
- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा वेस ली और योशिकी इनामुरा के बीच सिंगल्स मैच ऑफिशियल हो गया।
- बैकस्टेज केलानी जॉर्डन और रॉक्सेन परेज़ ने विमेंस नॉर्थ अमेरिकन टाइटल मैच में शामिल होने की इच्छा जताई। ऐवा रैन ने दोनों के बीच क्वालीफाइंग मुकाबला बुक कर दिया।
- टोनी डी'एंजेलो फैमिली ने अपने सैगमेंट में डार्कस्टेट के बारे में बात की और उन्हें धमकी दे दी।
- नो क्वार्टर कैच क्रू ने एक टैग टीम मैच में हैंक & टैंक को हरा दिया।
- ट्रिक विलियम्स, जे'वॉन एवंस और NXT चैंपियन ओबा फेमी का सैगमेंट देखने को मिला। उनके बीच बहस हुई। ऐवा रैन आईं और उन्होंने Stand & Deliver के लिए तीनों के बीच NXT टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान किया। तीनों के बीच छोटा ब्रॉल हुआ, जहां फेमी का पलड़ा भारी रहा। खतरनाक स्टार्स डार्कस्टेट ने एंट्री की और फेमी, ट्रिक और एवंस की हालत खराब करके तहलका मचा दिया।
- बैकस्टेज जैडा पार्कर और जॉर्डिन ग्रेस का ब्रॉल हुआ।
- बैकस्टेज Evolve की टीम Swipe Right नज़र आई और उन्होंने फ्रैक्सिऑम को मैच के लिए चैलेंज किया।
- केलानी जॉर्डन ने रॉक्सेन परेज़ को हराया और NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया।
- ऐवा रैन ने बैकस्टेज सैगमेंट में डार्कस्टेट का अगले हफ्ते के लिए ट्रिक विलियम्स, ओबा फेमी और जे'वॉन एवंस के खिलाफ सिक्स मैन टैग टीम मैच बुक किया।
- बैकस्टेज सैगमेंट में रिकी सेंट्स ने NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन टाइटल जीतने का दावा ठोका।
- डार्क स्टेट का सैगमेंट देखने को मिला, जहां उन्होंने WWE NXT में मचाए बवाल और अगले हफ्ते होने वाले मैच पर बात की।
- शॉन स्पीयर्स और रिकी सेंट्स के बीच NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। यह मैच काफी जबरदस्त रहा। स्पीयर्स के साथियों ने दखल दिया और चीटिंग देखने को मिली। हालांकि, रिकी ने हार नहीं मानी और अंत में शॉन को रोशाम्बो देकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। इसी के चलते वो नए NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनने में सफल हुए। ईथन पेज ने मैच के बाद आकर रिकी पर अटैक किया।
इस तरह से WWE NXT के हालिया एपिसोड का अंत देखने को मिला।