पूर्व AEW स्टार ने WWE में जीती पहली चैंपियनशिप, सिर्फ 28 दिन में चैंपियन की बादशाहत खत्म करके तोड़ा घमंड

Ujjaval
WWE में रिकी सेंट्स ने टाइटल जीता (Photo: SK Wrestling X)
WWE में रिकी सेंट्स ने टाइटल जीता (Photo: SK Wrestling X)

Ricky Saints Wins First Championship in WWE: पूर्व AEW स्टार रिकी सेंट्स (Ricky Saints) ने NXT में कुछ समय पहले डेब्यू किया था और अब वो चैंपियन बनने में सफल हो गए हैं। रिकी ने AEW के साथ अपने सफर को फरवरी 2025 में खत्म किया था और इसी महीने NXT में डेब्यू कर लिया था। वो अब टॉप स्टार की सिर्फ 28 दिन की बादशाहत खत्म करके NXT नॉर्थ अमेरिकन टाइटल जीत चुके हैं।

Ad

WWE NXT के हालिया एपिसोड में मेन इवेंट में रिकी सेंट्स और शॉन स्पीयर्स के बीच मैच बुक किया था। दोनों के बीच NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। मैच शुरू होते ही दोनों स्टार्स के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला। यह काफी मनोरंजक रहा और कई बेहतरीन मूव्स का उपयोग किया गया।

मैच में शॉन स्पीयर्स के साथियों ने दखल दिया। इसी का फायदा उठाकर स्पीयर्स ने चैंपियनशिप से सेंट्स पर अटैक भी किया। वो पिन करने गए लेकिन किकआउट देखने को मिला। पूर्व AEW स्टार ने बाद में ब्रुक्स जेंसन और निको वेंस पर अटैक किया। उन्होंने शॉन को रिंग में स्पीयर दिया और फिर रोशाम्बो लगाकर पिन किया। इसी के साथ रिकी की जीत हुई और वो स्पीयर्स का घमंड तोड़कर WWE में अपनी पहली चैंपियनशिप जीतने में सफल हुए।

Ad

WWE NXT में जीत के बाद रिकी सेंट्स पर हुआ अटैक

रिकी सेंट्स की काफी हफ्तों से ईथन पेज के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। दोनों ही पहले AEW में काम करते हुए नज़र आते थे। रिकी ने NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनने के बाद जबरदस्त अंदाज में अपनी जीत को सेलिब्रेट किया। इसी बीच ईथन पेज पीछे से आए और उन्होंने सेंट्स पर अटैक कर दिया। ईथन ने चैंपियनशिप को ऊपर उठाकर सेलिब्रेट किया। NXT का एपिसोड यहां से खत्म हो गया। डेवलपमेंटल ब्रांड का अगला इवेंट Stand & Deliver है। ऐसे में नए चैंपियन रिकी को अपने टाइटल को पेज के खिलाफ दांव पर लगाना पड़ सकता है। देखना होगा कि सेंट्स का टाइटल रन कैसा रहता है और ईथन उनके लिए किस तरह का चैलेंज लेकर आते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications