WWE में पूर्व AEW स्टार ने किया धमाकेदार डेब्यू, फैंस को मिला तगड़ा सरप्राइज, हुंकार भरकर दिया कड़ा संदेश

Ujjaval
NXT में हुआ बड़ा डेब्यू (Photo: WWE.com & Ricky Starks Instagram)
NXT में हुआ बड़ा डेब्यू (Photo: WWE.com & Ricky Starks Instagram)

Ricky Starks Makes WWE Debut: WWE NXT के हालिया एपिसोड में एक चौंकाने वाला डेब्यू देखने को मिला। पूर्व AEW स्टार रिकी स्टार्क्स (Ricky Starks) अब WWE का हिस्सा बन चुके हैं और हालिया NXT एपिसोड में उन्होंने डेब्यू किया। इसी बीच उन्होंने फैंस को सरप्राइज कर दिया और हुंकार भरते हुए एक कड़ा संदेश देकर खुद को WWE का भविष्य बताया।

Ad

कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि रिकी स्टार्क्स का AEW से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है और वो अब वो फ्री एजेंट बन चुके हैं। ज्यादातर फैंस ने उनके WWE में कदम रखने की उम्मीद लगाई थी लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वो इतनी जल्दी यहां आ जाएंगे। NXT के हालिया एपिसोड में अचानक रिकी स्टार्क्स फैंस के बीच आ गए।

फैंस उन्हें देखकर एकदम ही सरप्राइज रह गए। रिकी इसी बीच किसी एंट्रेंस थीम सॉन्ग पर नहीं आए और ना ही उनके नाम का जिक्र हुआ। इसके बावजूद रिकी ने प्रोमो कट करते हुए अपनी छाप छोड़ दी। रिकी ने बताया कि वो भविष्य के बड़े स्टार बनने आए हैं और अब NXT को पूरी तरह से पलटकर रख देंगे। उन्होंने कहा,

"आपको पता है कि मैं कौन हूं। अगर NXT रेसलिंग का भविष्य है, तो फिर आपको भी भविष्य के लिए एक बड़ा सुपरस्टार चाहिए। अगर यह सबसे चर्चित ब्रांड है, तो फिर आपको सबसे चर्चित फ्री एजेंट भी चाहिए होगा। इस खूबसूरत चेहरे और खुशबू पर मत जाइए। मैं इस जगह को बदलने आया हूं। सभी के मन में सवाल है कि आखिर बदलाव कब होगा, खैर मैं अब यहां आ चुका हूं।"
Ad

WWE NXT में डेब्यू करने वाले रिकी स्टार्क्स का AEW में आखिरी मैच कब आया था?

रिकी स्टार्क्स ने AEW में अपना आखिरी मैच काफी महीनों पहले लड़ा था। 30 मार्च 2024 को AEW Collision के एपिसोड में रिकी ने बिग बिल के साथ टीम बनाकर डांटे मार्टिन और डैरियस मार्टिन का सामना किया था। इस मुकाबले में रिकी और बिल को हार मिली। इसके बाद से स्टार्क्स ने AEW में कोई मैच नहीं लड़ा था और उन्हें टीवी पर आने के मौके नहीं दिए जा रहे थे। लग रहा था कि वो कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। आखिर रिकी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ और वो तुरंत ही WWE में आ गए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications