AEW: AEW स्टार डैक्स हार्वुड (Dax Harwood) ने हाल ही में बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) वापसी करके FTR के साथ मिलकर द एलीट (कैनी ओमेगा & द यंग बक्स) के खिलाफ ड्रीम मैच लड़ते हैं तो यह AEW को अगले स्तर पर पहुंचा देगा। बता दें, AEW के All in इवेंट का 27 अगस्त को लंदन में आयोजन होना है। इस इवेंट को वेम्बले स्टेडियम में होस्ट किया जाने वाला है जिसकी क्षमता 90,000 हजार दर्शकों की है।Fightful Wrestling@FightfulDax Harwood says FTR and CM Punk vs The Elite would take AEW to the next level. “CM Punk and FTR versus the Elite,” Dax Harwood said. “That’s gotta be it, right? If you want to sell 50,000 tickets and take this company to the next level, that’s it, that’s me dreaming. That’s… twitter.com/i/web/status/1…1754116Dax Harwood says FTR and CM Punk vs The Elite would take AEW to the next level. “CM Punk and FTR versus the Elite,” Dax Harwood said. “That’s gotta be it, right? If you want to sell 50,000 tickets and take this company to the next level, that’s it, that’s me dreaming. That’s… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/5E1QdlJylaइस इवेंट के लिए फैंस की उत्सुकता चरम पर है और पहले ही 24 घंटे में 25000 टिकटों की बिक्री हो चुकी है। Uproxx को दिए हालिया इंटरव्यू में FTR के डैक्स हार्वुड ने AEW All in इवेंट के बारे में बात की और उन्होंने कहा-"सीएम पंक & FTR vs द एलीट। अगर आप 50000 टिकट बेचना चाहते हैं और इस कंपनी को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं तो आपको यह करना होगा। मैं इस बारे में सोच रहा हूं। यह ड्रीम मैच है। वेम्बले स्टेडियम में यह सिक्स-मैन टैग टीम मैच AEW को अगले स्तर पर लॉन्च करने में मदद कर सकता है।"यह बात तो पक्की है कि सीएम पंक & FTR vs द एलीट मैच को काफी लाइमलाइट मिलेगा लेकिन यह देखना रोचक होगा कि AEW All in इवेंट में अटेंडेंस के मामले में नया रिकॉर्ड बना पाती है या नहीं।AEW स्टार डैक्स हार्वुड ने पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक और द एलीट से की अपीलWrestlePurists@WrestlePurists“My plea to all 4 guys. Please find a way to make it work.If we can make it work, we can set up the future of professional wrestling for a long time and we can change the course of professional wrestling”- Dax Harwood on issues between CM Punk & The Elite(via FTR with Dax)3468302“My plea to all 4 guys. Please find a way to make it work.If we can make it work, we can set up the future of professional wrestling for a long time and we can change the course of professional wrestling”- Dax Harwood on issues between CM Punk & The Elite(via FTR with Dax) https://t.co/UGMeWJO2WZAEW स्टार डैक्स हार्वुड ने सीएम पंक और द एलीट को मनमुटाव दूर करके साथ आते हुए प्रोफेशनल रेसलिंग को शेप करने में मदद करने की अपील की है। FTR with Dax Harwood पॉडकास्ट पर बात करते डैक्स हार्वुड ने कहा-"यह मेरी आप सभी 4 लोगों से अपील है। इसे संभव बनाने के लिए कोई रास्ता निकाले। अगर हम यह संभव कर देते हैं तो हम लंबे समय के लिए प्रोफेशनल रेसलिंग के फ्यूचर को सेटअप कर सकते हैं और इसे बदल सकते हैं। अगर आप इस बारे में निस्वार्थ भाव से सोचते हैं तो हमलोग यह अगले 20-30 सालों के लिए कर रहे हैं ताकि आने वाले समय में लोग अपना करियर बना सके।"अगर AEW All In इवेंट में सिक्स-मैन टैग टीम मैच नहीं होता है तो FTR को इस इवेंट में अपने AEW टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करने पड़ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।