"ब्रॉक लैसनर की तरह शानदार"- दिग्गज ने NXT सुपरस्टार की तुलना WWE चैंपियन से करते हुए दिया बड़ा बयान

WWE हॉल ऑफ फेमर ने मौजूदा चैंपियन को लेकर दिया बड़ा बयान
WWE हॉल ऑफ फेमर ने मौजूदा चैंपियन को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE हॉल ऑफ फेमर डायमंड डैलस पेज (Diamond Dallas Page) ने इस बार नए NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) को लेकर बड़ा बयान दिया है। पेज ने ब्रेकर की तुलना WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ की है। पेज ने कहा कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की तरह ही ब्रॉन ब्रेकर काफी शानदार हैं। 24 साल की उम्र में ही ब्रेकर ने NXT चैंपियनशिप हासिल कर ली है। कुछ दिन पहले सिएम्पा को हराकर ब्रेकर ने नया इतिहास रचा था।

WWE दिग्गज ने ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉक लैसनर को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE द्वारा ब्रॉन ब्रेकर को अच्छा पुश दिया जा रहा है। कई दिग्गज उनकी तुलना ब्रॉक लैसनर से कर चुके हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो मेन रोस्टर में भी ब्रेकर की जल्दी एंट्री हो जाएगी। Sportskeeda से बात करते हुए पेज ने ब्रेकर को लेकर बडा़ बयान दिया। पेज ने कहा,

मुझे लगता है कि ब्रेकर बड़े सुपरस्टार बनेंगे। शुरूआत जरूर धीमी होगी लेकिन उनका रास्ता बहुत लंबा है। WWE को शानदार बिजनेस ब्रेकर दे सकते हैं। ब्रॉक लैसनर की तरह ही वो काफी शानदार हैं। ब्रॉक लैसनर के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है। कुछ इस तरह ही ब्रेकर भी आगे फ्यूचर में नजर आ सकते हैं।

ब्रेकर का NXT चैंपियनशिप रन भी शानदार रहेगा। WWE ने जरूर उनके लिए खास प्लान तैयार किया होगा। पिछले कुछ महीनों से NXT रिंग में जबरदस्त काम ब्रेकर ने किया है। फैंस काफी खुश ब्रेकर के एक्शन को लेकर रहे हैं। WWE ने भी ब्रेकर को पुश देकर अच्छा निर्णय लिया है। अगर ब्रेकर की जल्द ही मेन रोस्टर में एंट्री होगी तो फिर वो ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबला कर सकते हैं।

ब्रेकर ने कुछ दिन पहले ब्रॉक लैसनर की जमकर तारीफ की थी। लैसनर के साथ ड्रीम मैच भी ब्रेकर लड़ना चाहते हैं। WWE में ये ड्रीम मैच उनका फ्यूचर में हो सकता है। खैर ब्रॉक लैसनर का भी WWE में इस समय जलवा जारी है। कुछ दिन पहले ही ब्रॉक लैसनर ने WWE चैंपियनशिप जीतकर सभी को चौंका दिया था। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में भी ब्रॉक लैसनर नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment