इन 5 कारणों से डीन एम्ब्रोज़ इम्पैक्ट रैसलिंग का हिस्सा बन सकते हैं

Dean in impact

4. एक साथ कई प्रमोशन में रैसलिंग

Dean in many promotion

आज के समय में लगभग सारे इंडिपेंडेंट रैसलर्स एक साथ कई सारे प्रमोशन में काम करते हैं। इम्पैक्ट रैसलिंग की एक अच्छी बात है कि वह अपने रैसलर्स को उनकी कंपनी के अलावा दूसरी कंपनी में भी काम करने की अनुमति देते हैं।

लेकिन WWE में इस कुछ नहीं है वहां पर उनके रैसलर्स सिर्फ उनकी ही कंपनी में काम कर सकते हैं। अगर वह इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ साइन करते हैं तो वह दूसरी रैसलिंग कंपनी में भी काम कर सकते हैं। इसका सीधा अर्थ है कि वह एक साथ कई सारे रैसलिंग प्रमोशन में काम कर सकते हैं।

3. क्रिएटिव कंट्रोल

Dean to get creative control

WWE किसी भी रैसलर कोई क्रिएटिव कंट्रोल नहीं देती जिसकी वजह से कई सारे रैसलर्स को WWE की यह बात पसंद नहीं आती। डीन का WWE को छोड़ने का सबसे बड़ा कारण क्रिएटिव कंट्रोल ही था।

वहीं इम्पैक्ट रैसलिंग डीन एम्ब्रोज़ को क्रिएटिव कंट्रोल दे सकती है जिससे वह अपने कैरेक्टर को अपने अंदाज से लोगों को के सामने रख सके।

Quick Links