2. हार्डकोर रैसलिंग की ओर वापसी

डीन एम्ब्रोज़ WWE में आने से पहले CZW में काम करते थे जो हार्डकोर रैसलिंग के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय थी। डीन को हार्डकोर रैसलिंग काफी ज्यादा पसंद हैं।
WWE में खून और हार्डकोर रैसलिंग नहीं होती हैं। वहीं इम्पैक्ट रैसलिंग में यह सब कुछ होता है, क्योंकि उनके पास भी सेमी केलिहन जैसे हार्डकोर रैसलर्स है जो वहां पर हार्डकोर मैच लड़ सकते हैं।
डीन शायद इस कारण से भी इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ साइन कर सकते हैं।
1. WWE में आने से पहले किसी कंपनी के साथ शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, डीन एम्ब्रोज़ 6-7 महीनों बाद एक बार फिर से WWE में वापसी कर सकते हैं। वह अपने दिमाग को ताजा करने के लिए कुछ समय तक किसी और रैसलिंग कंपनी में जा सकते हैं। इम्पैक्ट रैसलिंग उनके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता हैं।
इम्पैक्ट रैसलिंग रैसलर्स के साथ छोटे-छोटे कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करती है वहीं AEW या WWE 3-4 साल के कॉन्ट्रेक्ट ऑफर करती हैं। शायद डीन इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ छोटी डील साइन कर सकते हैं।