US चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ ने बड़े टूर्नामेंट में जीता अपना पहला मैच

जॉन मोक्सली/डीन एम्ब्रोज़
जॉन मोक्सली/डीन एम्ब्रोज़

NJPW (न्यू जापान प्रो रेसलिंग) के सबसे बड़े पीपीवी में से एक G1 क्लाइमेक्स की शुरुआत ही चुकी है। इस पीपीवी में वर्तमान IWGP US चैंपियन जॉन मोक्सली ने शानदार डेब्यू कर अपना पहला मैच जीत लिया है। जॉन मोक्सली पहली बार G1 क्लाइमेक्स पीपीवी में हिस्सा ले रहे हैं। उनका मैच सुजुकी गन के सदस्य ताइची के खिलाफ हुआ।

इस साल जॉन मोक्सली ने न्यू जापान प्रो रेसलिंग कंपनी में अपना शानदार डेब्यू किया। जॉन मोक्सली ने NJPW के बेस्ट ऑफ सुपर जूनियर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और IWGP यूएस चैंपियनशिप के लिए जूस रॉबिनसन से मैच लड़ा। अपने फिनिशिंग मूव की मदद से जॉन मोक्सली ने चैंपियन को हराकर खिताब अपने नाम किया।

यह भी पढ़े- क्या आप जानते हैं: रोमन रेंस के साथ पहले भी टीम बना चुके हैं दिग्गज अंडरटेकर

WWE को छोड़ने के बाद जॉन मोक्सली ने AEW में अपना चौंकाने वाला डेब्यू किया। जिसके बाद उन्होंने NJPW रेसलिंग कंपनी के पीपीवी डोमिनियन 6.9 में अपना डेब्यू किया था। यहाँ उनका मैच शोटा उमिनो के खिलाफ था, इस मैच को उन्होंने जीत लिया।

इस मैच को जीतने के बाद उन्होंने NJPW रेसलिंग कंपनी से उन्हें G1 क्लाइमेक्स का हिस्सा बनाने के लिए कहा था। इसके बाद कुछ समय में ही NJPW ने उन्हें G1 क्लाइमेक्स टूर्नामेंट के कन्फर्म कर दिया।

G1 क्लाइमेक्स टूर्नामेंट में उनका पहला मैच ताइची के खिलाफ था। जॉन मोक्सली रेसलिंग रिंग में अपने हार्डकोर रेसलिंग स्टाइल के लिए जाने जाते है। इन दोनों के बीच का यह मैच बहुत ही जबरदस्त था।

मैच के दौरान जॉन मोक्सली ने ताइची को टेबल पर गिरा दिया था। अंत में जॉन मोक्सली ने अपने फिनिशिंग मूव डेथ राइडर की मदद ताइची को हरा दिया।

इस मैच को जीतने के बाद G1 क्लाइमेक्स टूर्नामेंट में उनका सामना आने वाले मैच में ROH सुपरस्टार जैफ कोब के साथ होगा। यह दोनों सुपरस्टार एक ही ग्रुप B में हैं।

WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं