रोड टू रैसलमेनिया का आगाज हो गया है लेकिन अब कुछ अजीब खबरें भी सामने आ रही है। PWTorch की रिपोर्ट्स के मुताबिक डीन एम्ब्रोज रैसलमेनिया के बाद WWE को छोड़ देंगे। बताया जा रहा है कि नई डील पर एम्ब्रोज ने कोई बात नहीं कि है और अप्रैल में उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है।
एम्ब्रोज ने 2012 में शील्ड में रहते हुए सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के साथ डेब्यू किया था। हालांकि शील्ड से अलग होने के बाद रॉलिंस और रेंस को बड़ा पुश मिला लेकिन डीन को वो हक नहीं मिला जिसके वो हकदार थे। डीन ने एक बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को मनी इन द बैंक द्वारा कैश इन करके जीता। इसी के साथ वो WWE में यूस चैंपियन , 3 बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और 2 बार रॉ टैग टीम चैंपियन रहे चुके हैं।
PWTorch की रिपोर्ट के अनुसार डीन एम्ब्रोज अपनी स्टोरीलाइन से ज्यादा खुश नहीं है, इसके अलावा वो WWE क्रिएटिव टीम से भी गुस्से में है। बताया जा रहा है कि एम्ब्रोज ने नई डील के लिए मना कर दिया है क्योंकि वो अब शायद यहां काम करना पसंद नहीं कर रहे हैं।
कुछ समय पहले डीन ने साफ किया है कि वो नई डील को लेकर कोई बातचीत नहीं करने वाले हैं। ये भी साफ है कि पैसों को लेकर कुछ नहीं है जबकि वो अपने कैरेक्टर से परेशान हो रहे हैं। अब ये माना जा रहा है कि यहीं वजह है कि डीन को रंबल मैच से जल्द एलिमिनेट किया गया , रॉ के दौरान ट्रिपल एच से भी बहस हुई , जिससे उनका सफर रैसलमेनिया तक खत्म कर दिया जाए, या फिर उन्हें निकाल दिया जाए।
डीन एम्ब्रोज को टीवी पर भी कम दिखाया जा रहा है, उनके लिए अभी को कहानी भी नहीं है। ये इशारा कर रहे हैं कि डीन का सफर अब WWE में खत्म होने वाला है। अब देखना होगा कि रैसलमेनिया और उससे पहले शील्ड के इस मेंबर के साथ क्या होगा।
Get WWE News in Hindi here
Published 29 Jan 2019, 17:10 IST