डीन एम्ब्रोज को मजाक उड़ाना पड़ा महंगा, डेब्यू मैच में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन से हारे

Enter caption

मंडे नाइट रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड डीन एम्ब्रोज़ के लिए अच्छा नहीं रहा। रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में एलेक्सा ब्लिस ने अपने शो में EC3 को बुलाया। इस दौरान नाया जैक्स और टमिना का भी दखल होता है। कुछ देर में डीन एम्ब्रोज़ भी एलेक्सा ब्लिस के शो में आ जाते हैं और EC3 का मजाक उड़ाने लगते हैं।

EC3 का मजाक उड़ाते हुए डीन एम्ब्रोज़ उनसे पूछते हैं कि EC1 और EC2 कहां है? डीन एम्ब्रोज़ द्वारा मजाक उड़ाए जाने पर EC3 को गुस्सा आ जाता है और वह डीन एम्ब्रोज़ को पंच मार कर रिंग में चले जाते हैं। इसके बाद फैंस को डीन एम्ब्रोज़ बनाम EC3 के बीच मुकाबला देखने को मिलता है।

इस मुकाबले में फैंस उम्मीद कर रहे थे कि डीन एम्ब्रोज़ आसानी से जीत हासिल कर लेंगे लेकिन यहां जीत तो दूर की बात थी डीन एम्ब्रोज़ को TNA के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन EC3 के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि EC3 का यह रॉ में डेब्यू मैच था जिसमें उन्होंने जीत हासिल की।

डेब्यू मैच में जीत हासिल करने के बाद EC3 का मनोबल काफी बढ़ गया होगा वहीं डीन एम्ब्रोज़ ने इस मुकाबले में हार के बारे में कल्पना भी नहीं की होगी। डीन एम्ब्रोज़ की इस हार के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि कंपनी के पास आगे उनके लिए क्या प्लान है।

क्या डीन एम्ब्रोज़ के कॉन्ट्रैक्ट आगे ना बढ़ाने के चलते उन्हें नए सुपरस्टार के खिलाफ हार के लिए बुक किया जा रहा है या फिर इस हार को भविष्य में किसी बड़ी स्टोरीलाइन को शुरू करने के लिए। खैर आने वाले कुछ हफ्तों में यह बात साफ हो जाएगी कि डीन एम्ब्रोज़ के लिए WWE के कोई प्लान है भी या नहीं।

वैसे इस हफ्ते मिली हार के बाद डीन एम्ब्रोज़ के मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि शायद उन्हें EC3 का मजाक नहीं बनाना चाहिए था।

Get WrestleMania 35 News in Hindi here

Quick Links