डीन एम्ब्रोज WWE को छोड़कर AEW में चले गये हैं। लेकिन इसमें कोई शक की बात नहीं है कि वह WWE के एक बड़े सुपरस्टार रह चुके हैं। उन्होंने WWE के लिए कई शानदार और यादगार मैच लड़े हैं।
18 नवंबर 2012 को डीन एम्ब्रोज ने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर सर्वाइवर सीरीज़ से मुख्य रोस्टर में डेब्यू किया था। WWE चैंपियनशिप मैच में उन्होंने रायबैक पर हमला किया था और सीएम पंक को विजेता बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी।
वह WWE के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं और आईसी चैंपियन भी रह चुके हैं। उन्होंने सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती हुई है। वहींं वह यूनाईटेड स्टेट्स चैंपियन भी रह चुके हैं। उन्होंने साल 2016 में मनी इन द बैंक भी जीता था।
भले ही डीन एम्ब्रोज ने अपने WWE करियर में कई शानदार उपलब्धियां हासिल की हो, लेकिन वह WWE में 3 बड़ी चीजें कभी हासिल नहीं कर पाए है। आज हम उन्ही 3 बड़ी चीजों के बारे में बात करने वाले हैं।
नहीं जीत पाए रॉयल रंबल
रॉयल रंबल WWE के प्रशंसकों का पसंदीदा पीपीवी हैं। रॉयल रम्बल में 30 सुपरस्टार को आपस में भिड़ते देखना प्रशंसकों को काफी भाता है।
रॉयल रंबल मैच के विजेता को रैसलमेनिया में WWE चैंपियन से लड़ने का मौका मिलता है, लेकिन यह मौका डीन एम्ब्रोज अपने 7 साल के लम्बे करियर में कभी हासिल नहीं कर पाए है।
2015 की रॉयल रंबल में वह ट्रिपल एच के साथ बचे हुए आखिरी रैसलर थे, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई थी। ट्रिपल एच ने उन्हें रिंग से बाहर फेंक दिया था और रॉयल रंबल 2015 के विनर बन गये थे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
कभी नहीं बन पाए यूनिवर्सल चैंपियन
डीन एम्ब्रोज काफी वक्त तक रॉ ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट में रहे थे। एक बड़ा नाम होने के चलते उम्मीद लगाई जा रही थी कि वह कभी ना कभी WWE के यूनिवर्सल चैंपियन बन जायेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
वह अपने WWE करियर में कभी यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए। अब तक सिर्फ 6 यूनिवर्सल चैंपियन WWE को मिले है। जिनके नाम फिन बैलर, केविन ओवेंस, गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस है।
कभी नहीं रह पाए रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा
डीन एम्ब्रोज अपने WWE करियर में कभी भी रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा नहीं रह पाए। उनके साथी रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस साल 2015 की रैसलमेनिया में मेन इवेंट का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें रैसलमेनिया के मेन इवेंट में भाग लेने का सौभाग्य कभी प्राप्त नहीं हुआ है।
WWE के हर सुपरस्टार का सपना रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बनना होता है, लेकिन कुछ टॉप के रैसलर ही इस उपलब्धि को अपने नाम कर पाते हैं।