WWE सुपरस्टार टीवी पर हील और फेस किरदारों को निभाकर अपनी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाते हैं। कैमरे से दूर ये सभी सुपरस्टार आम जिंदगी में आप और हमारे जैसे ही हैं। जिनकी खुद की पर्सनल लाइफ होती है, बीवी-बच्चे, परिवार और दोस्तों का साथ होता है। आम लोगों की तरह ही ये सुपरस्टार्स भी अपनी जिंदगी बिताते हैं।
डीन एम्ब्रोज़ और आर ट्रुथ ने मिलकर रॉ की कमेंटेटर रैने यंग के साथ प्रैंक (शरारत, मज़ाक) किया। रैने यंग ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें आर ट्रुथ ने रैने को डरा दिया था। इस प्रैंक में डीन एम्ब्रोज़ और आर ट्रुथ का हाथ था। आर ट्रुथ, रैने यंग और डीन के घर पर उन्हें बिना बताए पहुंचे। वीडियो में ऐसा लगा कि आर ट्रुथ ने खुद को एक अल्मारी में बंद कर लिया। उसके बाद डीन एम्ब्रोज़ ने रैने यंग को बुलाया और रैने ने अल्मारी खोली। रैने यंग दरवाजा खोलने के बाद वहां आर ट्रुथ को देखकर डर गईं और चिल्लाने लगीं। उसके बाद डीन एम्ब्रोज़ और आर ट्रुथ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। आप भी इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
दरअसल बीती 19 जनवरी को आर ट्रुथ का जन्मदिन था। उनके जन्मदिन के मौके पर रैने यंग ने ये वीडियो शेयर करते हुए बधाई दी। रैने ने ट्वीट करते हुए लिखा, "रॉन किलिंग्स (आर ट्रुथ) को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां। तुम हमेशा ऐसे ही मेरे घर पर आकर मुझे डराते रहो।"
WWE फैंस आर ट्रुथ के बारे में जानते हैं कि वो कितने मजाकिया किस्म के रैसलर हैं। अच्छे-अच्छे लोग उनकी उम्र को देखकर नहीं बता सकते कि वो 47 साल के हो चुके हैं। आर ट्रुथ को विंस मैकमैहन के सबसे करीबी दोस्तों में से एक माना जाता है। WWE में कई मौकों पर वो ऐसी हरकतें कर चुके हैं जिससे हर कोई हंसने पर मजबूर हो जाए।
Get WWE News in Hindi here
Published 21 Jan 2019, 11:00 IST