WWE Raw में फेमस स्टार ने 575 दिन बाद लड़ा मैच, पूर्व चैंपियन पर मिली जीत, बाद में मची तबाही

WWE Raw में सुपरस्टार के काम ने मचाई सनसनी (Photo: SK Wrestling Twitter)
WWE Raw में सुपरस्टार के काम ने मचाई सनसनी (Photo: SK Wrestling Twitter)

Dexter Lumis vs The Miz WWE Raw: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड के लिए एक रेसलर का मैच पिछले हफ्ते के एपिसोड में बुक किया गया था। अब 575 दिन बाद WWE रिंग में रेसलर ने सिंगल्स मैच लड़ते हुए तबाही मचाई है और पूर्व चैंपियन को धराशाई किया। इस मैच में महत्वपूर्ण यह था कि किस तरह से कम बार टीवी पर एक्शन करने के बावजूद यह रेसलर बेहद फिट हैं और विरोधियों के लिए मुश्किलें बना रहे हैं।

Ad

डेक्स्टर लूमिस इस समय Wyatt Sick6 नाम के ग्रुप का हिस्सा हैं। उन्होंने रिंग में काम करने के दौरान अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है। यही वजह है कि जब उनका मुकाबला द मिज़ से हुआ, तो उन्होंने पूर्व टैग टीम चैंपियन की सिंगल्स मैच में हालत खराब कर दी थी। इस मुकाबले को द फाइनल टेस्टामेंट के मेंबर कैरियन क्रॉस के चलते DQ से घोषित किया गया था। यह डेक्स्टर का एक लंबे समय में पहला सिंगल्स मैच था। उन्होंने DQ से जीत दर्ज की। उन्होंने आखिरी बार वन ऑन वन मैच पिछले साल लड़ा था।

Ad

Main Event के 29 मई 2023 को हुए शो के दौरान डेक्स्टर लूमिस का सामना अकीरा टोज़ावा से हुआ था। यह लूमिस का आखिरी सिंगल्स मैच था। इसके दौरान डेक्स्टर ने जीत अपने नाम दर्ज की थी। इसके बाद से वह तीन मैचों का हिस्सा थे, जिसमें उनके ग्रुप मेंबर्स भी साथ थे। वहीं उनका चौथा मुकाबला हालिया Raw एपिसोड में हुआ था जिसमें परिणाम वैसा नहीं आया जैसा उन्होंने चाहा था। बता दें कि मैच के बाद फाइनल टेस्टामेंट ने लूमिस पर हमला करने का मन बनाया लेकिन Wyatt Sick6 ने एंट्री की। उन्होंने तबाही मचाते हुए हील स्टार्स को रिंग के बाहर किया।

WWE Raw में Wyatt Sick6 की स्टोरी इस समय द फाइनल टेस्टामेंट से चल रही है

Wyatt Sick6 की स्टोरी इस समय द फाइनल टेस्टामेंट के साथ है, जिन्होंने फैंस को काफी एंटरटेन किया है। इस स्टोरी का हिस्सा द मिज़ तब बन गए थे, जब उन्होंने अपने दोस्त आर ट्रुथ को धोखा दिया था। इसके बाद से उन्हें कैरियन क्रॉस और उनके ग्रुप के इशारों पर काम करना पड़ रहा है। यही वजह है कि पिछले हफ्ते हुए Raw एपिसोड में जब क्रॉस और पॉल एलरिंग ने पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन पर दबाव डाला, तो उन्हें यह मैच बुक करवाना पड़ा। पॉल ने दो सप्ताह पहले आकर अपने ग्रुप द फाइनल टेस्टामेंट को Wyatt Sick6 के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications