The Miz vs Dexter Lumis Booked Next Raw: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड के लिए एक जबरदस्त मैच का ऐलान कर दिया गया है। इस शो में पूर्व WWE चैंपियन द मिज़ (The Miz) एक्शन में होंगे और उनका सामना एक ऐसे रेसलर से होगा, जिसने 569 दिनों से कोई सिंगल्स मैच नहीं लड़ा है। यह और कोई नहीं, बल्कि Wyatt Sick6 के सदस्य डेक्स्टर लूमिस होंगे। मिज़ के लिए मुश्किलें बढ़ चुकी हैं।
हालिया Raw में बैकस्टेज एक सैगमेंट देखने को मिला, जहां द मिज़ की पॉल एलरिंग से बातचीत चल रही थी। इसी बीच द मिज़ ने बताया कि Wyatt Sick6 के साथ चीजें पिछले हफ्ते मिली जीत के बाद खत्म हो गई है। इसी वजह से वो अपनी अलग राह पर जाना चाहेंगे। कैरियन क्रॉस वहां आए और बताया कि अभी उनकी Wyatt Sick6 के साथ दुश्मनी खत्म नहीं हुई है।
कैरियन क्रॉस ने कहा कि मिज़ को डेक्स्टर लूमिस ने किडनैप किया था। इसी वजह से उन्हें लूमिस से लड़ना चाहिए। मिज़ ने इंकार किया लेकिन कैरियन ने उन्हें लड़ने के लिए कहा। इसी के साथ Raw के अगले एपिसोड के लिए मिज़ और डेक्स्टर लूमिस के बीच सिंगल्स मैच बुक किया जा चुका है। मिज़ पूर्व WWE चैंपियन हैं लेकिन फिर भी लूमिस उनपर भारी पड़ सकते हैं। मिज़ Wyatt Sick6 से डर रहे हैं और यही उनकी मैच में करारी हार का कारण बन सकता है। साफ तौर पर मिज़ ने अपने लिए मुश्किलें बढ़ा ली हैं।
WWE में डेक्स्टर लूमिस का आखिरी सिंगल्स मैच 569 दिन पहले आया था। वो 29 मई 2024 को Main Event शो के दौरान अकीरा टोज़ावा के खिलाफ नज़र आए थे। इस मैच में लूमिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की थी। Wyatt Sick6 से जुड़ने के बाद से डेक्स्टर ने WWE टीवी पर सिर्फ टैग टीम मैचों में हिस्सा लिया था लेकिन अब यह चीज अगले Raw में बदलने वाली है।
WWE Raw में पिछले हफ्ते Wyatt Sick6 को मिली थी करारी हार
Wyatt Sick6 और फाइनल टेस्टामेंट की काफी समय से दुश्मनी चल रही है। इसमें मिज़ का भी अहम किरदार रहा है। Raw के पिछले हफ्ते के एपिसोड में Wyatt Sick6 और फाइनल टेस्टामेंट & मिज़ के बीच 8 मैन टैग टीम मैच हुआ था। यहां पॉल एलरिंग ने वापसी की और फाइनल टेस्टामेंट समेत मिज़ को बड़ी जीत दिला दी। अब देखना होगा कि Raw के अगले एपिसोड में क्या होता है।