Raw Results (16 Deember): WWE Raw का हालिया एपिसोड समाप्त हो गया है। यह Saturday Night's Main Event के बाद हुआ रेड ब्रांड का पहला शो था और इसमें जबरदस्त धमाल देखने को मिला। रोमन रेंस और असली ब्लडलाइन पर निशाना साधा गया, सीएम पंक के बड़े मैच का ऐलान हुआ और मेन इवेंट में नए चैंपियंस भी मिले हैं। आइए, बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं Raw में क्या-क्या हुआ:
#) सीएम पंक ने की WWE Raw की शुरुआत
सीएम पंक ने बताया कि उनका मूड अच्छा नहीं है और वो लगातार सैथ रॉलिंस के बारे में ही सोच रहे हैं। इस बीच बेस्ट इन द वर्ल्ड ने रॉलिंस पर निशाना साधते हुए उनका मजाक भी बनाया। उन्होंने रॉलिंस को रिंग में आने के लिए कहा। सैथ ने फैंस के बीच में से एंट्री की और जबरदस्त तरीके से उनका जवाब देते हुए पंक की बेइज्जती की। रॉलिंस ने सीएम पंक के WrestleMania मेन इवेंट नहीं करने का मजाक भी बनाया। इसके बाद दोनोंं सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला और उन्हें अलग करने के लिए ऑफिशियल्स को भी बाहर आना पड़ा। इन दोनों को रोकने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि यह रुकने को तैयार ही नहीं थे।
बैकस्टेज फिन बैलर ने निराशा जताई कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। लिव ने साफ किया कि फिन ने ही सभी को मदद के लिए मना किया था। यहां वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच को भी हाइप किया गया।
सैथ रॉलिंस ने एडम पीयर्स से सीएम पंक के खिलाफ मैच की मांग की। इस बीच ड्रू मैकइंटायर ने असली ब्लडलाइन पर निशाना साधा। सैथ ने साफ किया कि वो रोमन रेंस को पहले ही पावर से हटा चुके हैं और जे-सैमी ज़ेन उनके दोस्त हैं। उन्होंने मैकइंटायर की मदद करने से मना कर दिया।
#) WWE Raw में आईसी चैंपियनशिप मैच
लुडविग काइजर ने आईसी चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन ब्रेकर को चैलेंज किया। ब्रेकर ने अपना दबदबा दिखाया और काइजर पर पंच की बारिश की और क्लोथ्सलाइन भी लगाया। मैच के दौरान ब्रेकर का कंधा भी चोटिल हुआ और वो दिक्कत में दिखाई दिए। लुडविग ने इस मौके का फायदा उठाना चाहा और उनके कंधे को निशाना बनाया। उन्होंने रोलिंग सेंटन लगाया और उन्हें सबमिशन में भी जकड़ा। अंत में ब्रेकर ने वापसी की और काइजर पर जोरदार स्पीयर लगाते हुए इस मैच को जीत लिया।
विजेता: ब्रॉन ब्रेकर ने आईसी चैंपियनशिप रिटेन की।
कोडी रोड्स पर Saturday Night's Main Event में जानलेवा हमला हुआ था। अब उनकी इंजरी को लेकर अपडेट दिया गया और बताया गया कि उनके एक्स-रे सही आए हैं। वो इस समय घर पर आराम कर रहे हैं।
एडम पीयर्स ने बैकस्टेज WWE Raw के Netflix डेब्यू के लिए सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच को ऑफिशियल किया।
#) WWE Raw में लिव मॉर्गन का सैगमेंट
विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन के साथ राकेल रॉड्रिगेज़ और डॉमिनिक भी रिंग में मौजूद थे। लिव ने खुद को सबसे महान चैंपियन बताया और कहा कि 2024 उनके लिए काफी अच्छा रहा। रिया रिप्ली ने उनके सैगमेंट में दखल दिया और बताया कि वो विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटेंडर हैं। रिप्ली ने जल्द ही चैंपियन बनने का दावा किया। उन्होंने डॉमिनिक पर भी निशाना साधा।
बैकस्टेज सैथ रॉलिंस का इंटरव्यू हो रहा था और इस बीच सैमी ज़ेन-ड्रू मैकइंटायर के बीच ब्रॉल शुरू हो गया। उन्हें मुश्किल से अलग किया गया।
#) WWE Raw में विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट मैच
राकेल रॉड्रिगेज़ vs ज़ोई स्टार्क vs केडन कार्टर के बीच विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट का मैच देखने को मिला। समय-समय पर तीनों सुपरस्टार्स का पलड़ा मैच में भारी देखने को मिला। रॉड्रिगेज़ ने अपनी ताकत दिखाई और कार्टर पर स्प्लैश भी लगाया। इस बीच ज़ोई ने वापसी करते हुए उनके ऊपर ड्रॉप किक लगाई। अंत में स्टार्क ने केडन पर Z360 मूव लगाते हुए पिन करके यह मैच जीत लिया।
विजेता: ज़ोई स्टार्क
बैकस्टेज ज़ोई स्टार्क और उनके पार्टनर्स ने कायरी सेन को निशाना बनाते हुए उनके ऊपर अटैक किया। इयो स्काई-डकोटा काई ने अपने साथी को चेक किया।
#) WWE Raw में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच
जजमेंट डे vs वॉर रेडर्स के बीच मेन इवेंट में WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। वॉर रेडर्स ने शुरुआत में अपना डॉमिनेशन दिखाया और फिन बैलर-जेडी मैकडॉना की हालत खराब की। जजमेंट डे ने वापसी की और इस बीच एरिक को दो बार स्टील स्टेप्स पर भी धकेला। एरिक और आईवार ने भी हार नहीं मानते हुए यह मैच जीतने का भरपूर प्रयास किया। उन्होंने पावरस्लैम लगाया और डबल टीम मूव भी लगाया। जजमेंट डे एक समय पर मजबूत स्थिति में थे। जेडी रिंग में चेयर लेकर आए और रेफरी उन्हें रोकने लगे। दूसरी तरफ बैलर भी चेयर लेने गए, लेकिन डेमियन प्रीस्ट आए और उन्होंने बैलर पर अटैक किया। इसका फायदा वॉर रेडर्स ने उठाया और बैलर पर वॉर मशीन मूव लगाते हुए पिन करके टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।
विजेता: वॉर रेडर्स नए टैग टीम चैंपियन बन गए हैं।