Night of Champions: रेसलिंग दिग्गज डिस्को इन्फर्नो (Disco Inferno) का मानना है कि मुस्तफा अली (Mustafa Ali) नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) में होने जा रहे आईसी चैंपियनशिप मैच में किसी भी हाल में गुंथर (Gunther) को हरा नहीं पाएंगे। मुस्तफा अली साल 2016 से WWE का हिस्सा हैं लेकिन वो अभी तक कोई भी टाइटल नहीं जीत पाए हैं। बता दें, अली ने पिछले हफ्ते रॉ (Raw) में हुए बैटल रॉयल मैच को जीतकर गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी।
Keepin' It 100 पर बात करते हुए रेसलिंग दिग्गज कोनन ने मुस्तफा अली के WWE में मौजूदा स्टेट्स का जिक्र करते हुए कहा कि वो स्टार नहीं लगते। कोनन ने कहा-
"वो बुरे रेसलर नहीं हैं। वो अभी मुझे स्टार की तरह नहीं लगते हैं।"
वहीं, कोनन के को-होस्ट डिस्को इन्फर्नो ने कहा कि गुंथर के लिए मुस्तफा अली टक्कर के प्रतिद्वंदी नहीं हैं। उन्होंने कहा-
"वो तगड़े चैलेंजर नहीं हैं। उनकी जीत की कोई संभावना नहीं है।"
पूर्व WWE सुपरस्टार ने गुंथर की तारीफ की
पिछले साल मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए गुंथर फैंस के साथ-साथ रेसलर्स को भी प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं। Cafe de Rene के एक एपिसोड के दौरान रेने डुप्री ने खुद को गुंथर का फैन बताया और उन्होंने गुंथर की काफी तारीफ की। रेने डुप्री ने कहा-
"गुंथर मनी हैं। वो खुद को बेहतर शेप में लेकर आए हैं। उनके आईसी चैंपियन बनने से इस टाइटल की वैल्यू बढ़ी है। क्योंकि वो एक चैंपियन की तरह दिखते हैं। आप देख सकते हैं कि वो रोब पहनकर आते हैं और वो किसी स्टार की तरह दिखते हैं। वो उन्हें पुराने दिनों की तरह लंबे टाइटल रन दे रहे हैं, 1 साल, 18 महीने, और जब वो यह हारेंगे, इसका कुछ मतलब होगा।"
गुंथर को WWE मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही कोई भी सुपरस्टार हरा नहीं पाया है। यही कारण है कि यह बात तो पक्की है कि गुंथर को हराकर उनकी बादशाहत खत्म करने वाले सुपरस्टार को काफी फायदा होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।