WWE WrestleMania में होने वाले Roman Reigns के मैच को लेकर उठे सवाल, दिग्गज ने भड़कते हुए बिल्डअप पर उठाई आवाज

WWE
WrestleMania 41 को लेकर आया खास बयान (Photo: WWE.com)

Disco Inferno Criticizes WrestleMania Buildup: WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है। कई लोग इससे खुश हैं तो कुछ ने आलोचना भी की है। बिना किसी दांव के इस मुकाबले को WWE द्वारा तय किया गया है। रेसलिंग दिग्गज डिस्को इन्फर्नो ने अब WWE को इसकी बुकिंग के लिए आड़े हाथ लिया है। वो बिल्कुल भी खुश नज़र नहीं आ रहे हैं। उन्होंने भड़कते हुए अपनी आवाज उठाई है।

Ad

पिछले महीने मेंस रॉयल रंबल मैच से रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक की कहानी शुरू हुई थी। वहां पर पंक ने रॉलिंस और रेंस को एलिमिनेट किया था। इसके बाद रिंग के बाहर रॉलिंस ने रोमन पर जानलेवा हमला कर दिया था। उनका पंक के साथ भी ब्रॉल हुआ था। कुछ हफ्ते पहले Raw के एपिसोड में रेंस ने वापसी कर पंक और रॉलिंस को सबक सिखाया। पिछले हफ्ते SmackDown में तीनों के बीच ब्रॉल हुआ और बाद में मेनिया के लिए बड़े मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया।

K100 पर डिस्को इन्फर्नो ने ट्रिपल थ्रेट मैच के बिल्डअप को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा,

ये चीज बहुत ही अनोखी है। ये लोग वीकली टीवी पर प्रोमो देकर अगले हफ्ते का शो देखने के लिए कह रहे हैं। आप इसे WrestleMania की तैयारी कह रहे हैं। सभी चीजें एकदम फ्लैट जा रही हैं। आप इसकी तुलना पिछले साल WrestleMania के बिल्डअप से करें।

youtube-cover
Ad

WWE SmackDown में इस हफ्ते होगा कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट

SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस ने खूब बवाल मचाया था। तीनों के बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ। अंत में स्टील स्टेप्स के जरिए रेंस ने बाजी मारी। सिक्योरिटी को भी इन्हें अलग करना मुश्किल हो गया था। ब्लू ब्रांड के आगामी शो में मेनिया में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन होगा। अब कहानी इतनी आसानी से आगे तो बढ़ेगी नहीं। वहां पर भी तबाही मचना लगभग तय है। एक बार फिर सिक्योरिटी को अपना पसीना बहाना पड़ सकता है। WWE ने कोई ना कोई बड़ी योजना जरूर तैयार की होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications