Bloodline को मिली धमकी, WWE के पूर्व चैंपियंस ने भरी हुंकार, चैंपियनशिप पर मंडराया खतरा?

Ujjaval
WWE स्टार्स ने ब्लडलाइन को दी धमकी (Photo: Tama Tonga Instagram)
WWE स्टार्स ने ब्लडलाइन को दी धमकी (Photo: Tama Tonga Instagram)

DIY Sends Warning to Bloodline: WWE टैग टीम चैंपियनशिप इस समय द ब्लडलाइन (The Bloodline) के पास है। टामा टोंगा (Tama Tonga) और टांगा लोआ इसे होल्ड कर रहे हैं। अभी तक उनका रन अच्छा रहा है और फैंस का ध्यान इस ग्रुप पर हमेशा रहता है। आपको बता दें कि ब्लडलाइन ने DIY की बादशाहत खत्म करके ही WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। अब इस ग्रुप ने हुंकार भरते हुए ब्लडलाइन को धमकी दी और दावा किया कि वो नए चैंपियन बनेंगे।ब्लडलाइन की चैंपियनशिप पर जरूर खतरा मंडरा रहा है।

DIY के टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो के जबरदस्त प्रोमो सैगमेंट से जुड़ा एक वीडियो WWE ने पोस्ट किया। इस वीडियो पैकेज में उन्होंने ब्लडलाइन के डॉमिनेशन को लेकर बात की। इसी बीच उन्होंने माना कि सोलो सिकोआ से ज्यादा जेकब फाटू पर फैंस का ध्यान जाता है। उन्होंने ब्लडलाइन की सफलता के पीछे नंबर्स गेम को कारण बताया। इसी के बाद DIY ने दोबारा चैंपियन बनने का दावा ठोका। उन्होंने कहा,

"हमने यह मिशन बनाया था कि यह हम साबित करेंगे कि DIY इस दुनिया की सबसे अच्छी टैग टीम है। हमने वो काम WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतकर लगभग कर दिया था। ब्लडलाइन, हमने देखा कि किस तरह से आपने हमारे घर NXT में आकर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की हालत खराब की। अब हमें आपका गेम समझ में आ गया है। आप लोगों पर नंबर्स गेम का फायदा उठाते हैं और पीछे से हमला करते हैं। आप सोलो सिकोआ को अपना ट्राइबल चीफ बोलना पसंद करते हैं लेकिन असल में जेकब फाटू सबसे बड़ी चुनौती हैं। कभी भी और कहीं भी, हम वादा करते हैं कि वो टैग टीम चैंपियनशिप दोबारा हासिल करेंगे। हम यह काम स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, टैग टीम डिवीजन, हमारे परिवार के लिए करेंगे। जो क्लीवलैंड में हुआ, हम वो चीज़ सही करने की कोशिश करेंगे। भले इसके लिए हमें कुछ भी करना पड़े। भले ही यह कभी भी और किसी भी जगह क्यों नहीं हो।"

आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:

WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के पीछे DIY के टॉमैसो चैम्पा ने बताया बड़ा कारण

द ब्लडलाइन को धमकी देने के दौरान DIY के सदस्य टॉमैसो चैम्पा ने बताया कि उनकी बेटी उनसे चैंपियनशिप जीतने और उसे घर लाने के लिए बोलती हैं। इसी वजह से वो टैग टीम टाइटल पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

मुझे यह चीज़ पसंद नहीं आती है कि जब मैं घर जाता हूं, तो मेरी पांच साल की बेटी बोलती है कि वो टाइटल घर लेकर आइए।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now