पूर्व चैंपियन और स्मकैडाउन के बड़े सुपरस्टार ने WWE छोड़ने के दिए संकेत

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन डॉल्फ जिगलर ने हाल ही में एज और क्रिश्चियन के पॉडकास्ट पर शिरकत की। उन्होंने यहां पर जल्द ही WWE से बाहर होने के संकेत दिए हैं। जिगलर ने यहां पर कई मुद्दों पर बातचीत की। इसमें WWE द्वारा अच्छे से प्रयोग ना करना, NXT में अपनी छवि गंवाना और WWE में अपनी जीत हार के प्रतिशत पर बात की। WWE रोस्टर में डॉल्फ जिगलर का काफी अच्छा नाम हैं। 37 साल का ये सुपरस्टार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और यूएस टाइटल अपने नाम कर चुका हैं। साल 2004 में जिगलर WWE में आए थे। रिंग के अंदर उन्होंने हमेशा अपनी प्रतिभा अच्छी तरह पेश की हैं।

इसे भी पढ़ें: रोंडा राउजी के WWE में आने की तारीख सामने आई?

इंटरव्यू के दौरान जिगलर ने कहा कि,"जीत और हार का WWE में कोई महत्व तब तक नहीं है जब तक आप लगातार हार नहीं रहे हो। अगर एक सुपरस्टार लगातार सिंगल मैच हार रहा है तो वो डार्क मैच में रैसलिंग के लिए सही हैं। क्योंकि वो अगर टीवी में लगातार हारेगा तो आप समझ सकते है कि करियर क्या होगा। और फैंस के दिमाग में हमेशा उसके लिए क्या होगा। मेरे पास अपना फ्यूचर तय करने का काफी कम समय है और मैं जल्द ही इसका निर्णय ले लूंगा। हो सकता है कि जल्द ही मैं WWE से चला जाऊं। और कंपनी में किसी नए रोल में फिर नजर आऊं। ये एक शो बिजनेस है। और यहां मैं हल पल को महत्व देता हूॆ। मैं अपने हिसाब से तय करूंगा की मुझे जाना चाहिए या नहीं। जिगलर इस समय स्मैकडाउन में यूएस टाइटल के पिक्चर में हैं। बॉबी रूड और बैरन कॉर्बिन के साथ उनका मुकाबला हर हफ्ते चल रहा हैं। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में इन तीनों के बीच यूएस टाइटल के लिए मैच भी होगा। काफी दिनों बाद जिगलर एक बड़े टाइटल के लिए रिंग में उतरेंगे। अब देखना होगा की यहां कौन चैंपियन बनेगा।