WWE न्यूज़: डॉल्फ ज़िगलर के कंपनी छोड़ने को लेकर आई बड़ी खबर

Enter caption

Cagesideseats.com की मानें तो इस हफ्ते मंडे नाइट Raw से डॉल्फ ज़िगलर के नदारद रहने के कोई ज़्यादा बड़े मायने नहीं निकालने चाहिए। वेबसाइट के मुताबिक़ ज़िगलर कहीं और व्यस्त थे।

इससे पहले ख़बरों का बाज़ार इस बात को लेकर गर्म था कि डॉल्फ ज़िगलर WWE को छोड़ने वाले हैं क्योंकि ज़िगलर ने ट्विटर पर अपने हैंडल का नाम बदल कर निक नेमेथ (डॉल्फ ज़िगलर का असली नाम) रख लिया था।

ज़िगलर के WWE को छोड़ने की ख़बरों को इस हफ्ते रॉ के बाद भी बल मिला था। पिछले हफ्ते रॉ में ज़िगलर को स्टील केज मैच में ड्रू मैकइंटायर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वो रिंग में चोटिल पड़े हुए थे।

जब लोगों ने देखा कि इस हफ्ते Raw से ज़िगलर नदारद हैं तो इस बात के कयास लगाए जाने लगे कि उन्हें अब रॉ की स्टोरीलाइन से बाहर कर दिया गया और जल्द ही ज़िगलर WWE को भी अलविदा कह देंगे।

ज़िगलर ने अपने ट्विटर पर इस बात को साफ़ किया कि 27 जनवरी से वो एक कॉमेडी टूर शुरू करने जा रहे हैं। इसके बाद उनके रॉ से नदारद रहने की वजह साफ़ हो गई और ये भी पता लग गया कि आने वाले हफ़्तों में भी ज़िगलर रॉ में नहीं दिखाई देंगे। ट्विटर पर अपने हैंडल का नाम बदलना उनके कॉमेडी टूर के प्रमोशन का एक तरीका हो सकता है। इससे इस बात की पुष्टि नहीं होती कि ज़िगलर WWE छोड़ रहे हैं।

अब जब ड्रू मैकइंटायर के साथ भी उनकी दुश्मनी का अंत हो चुका है, ऐसे में इस पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के लिए फिलहाल कुछ ख़ास नहीं है।

'द शो ऑफ़' के नाम से मशहूर डॉल्फ ज़िगलर WWE के लिए 10 साल से एक भरोसमंद सुपरस्टार रहे हैं। जहां एक ओर बहुत लोगों को लगता है कि 2019 में ज़िगलर WWE का साथ छोड़ सकते हैं, वहीं फिलहाल इस बात के कोई साफ़ संकेत नज़र नहीं आते।

क्या अब समय आ गया है कि डॉल्फ ज़िगलर को WWE का साथ छोड़ देना चाहिए और AEW जैसी कंपनी में शामिल हो जाना चाहिए, जहां उनके लिए कई नए मौके बन सकते हैं? कमेंट्स सेक्शन में अपनी राय ज़रूर रखें।

Get WWE News in Hindi Here