इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड वैलेंटाइन डे को हुआ और शो में आखिकार मैंडी रोज और ओटिस की डेट देखने को मिलने वाली थी। हालांकि ओटिस से पहले डॉल्फ जिगलर ही मैंडी रोज के पास पहुंच गए और इन दोनों को साथ में देखकर ओटिस काफी मायूस हो गए और बिना कुछ कहे ही वहां से चले गए। डॉल्फ जिगलर ने दोनों की डेट को पूरी तरह से खराब कर दिया।Our hearts break for you, @otiswwe. 💔#SmackDown #ValentinesDay @WWE_MandyRose @HEELZiggler pic.twitter.com/mABvhpOH67— WWE (@WWE) February 15, 2020ओटिस और मैंडी रोज के बीच काफी समय से रोमांच स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। दो हफ्ते पहले ही ओटिस ने मैंडी को डेट के लिए पूछा था, जिसके बाद 14 फरवरी के लिए दोनों सुपरस्टार्स राजी हुए। ओटिस इस दिन के लिए काफी उत्साहित थे और उन्होंने काफी तैयारी भी की थी। इसमें उनके टैग टीम पार्टनर टकर ने भी उनका साथ दिया। यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 14 फरवरी 2020स्मैकडाउन में जहां मैंडी रोज रेस्तरां में ओटिस का इंतजार कर रही थीं, लेकिन ओटिस से पहले वहां डॉल्फ जिगलर आ गए। इसके बाद जब ओटिस रेस्तरां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मैंडी रोज और ओटिस साथ में बैठे हुए थे। यह देखकर उन्हें काफी बुरा लगा और जो फूल वो मैंडी के लिए लाए थे, उन्हें वहीं फेकते हुए मायूस होकर वहां से चले गए। ओटिस के टैग टीम पार्टनर टकर भी काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने धमकी देते हुए कहा, "मैं जवाब के लिए आ रहा हूं, वो मेरा भाई है मैं उन्हें प्यार करता हूं। जो भी उन्हें हर्ट करेगा, उसे उसका खामियाजा चुकाना पड़ेगा। I’m coming for answers...Then I’m coming for heads.That’s my brother, I love him and if you hurt him there’s a price associated. https://t.co/muTjeGCIE5— TUCKy (@tuckerwwe) February 15, 2020इस इंसिडेंट के बाद WWE दिग्गज मिक फोली ने अपनी निराशा अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके जाहिर की। अब अगले हफ्ते देखना होगा कि यह स्टोरीलाइन कौनसी नई दिशा लेती है और किस तरह ओटिस रिएक्ट करते हैं। NOOOOOOOOOOOOO!How COULD YOU @HEELZiggler ?HOW COULD YOU?#SmackDownOnFox— Mick Foley (@RealMickFoley) February 15, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं